लॉक डाउन के 34 वें दिन भी मानव सेवा में लगे रहे मानवता के रक्षक 

 

कानपुर,कोरोना ने जहां विश्व में कोहराम मचा रखा है तो वहीं मानवता के रक्षको ने भी मानव सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी हुई है।मानवता के रक्षक भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए गरीबों के राशन का इंतजाम करते चले आ रहे हैं। इसी तरह 34 वें दिन भी लगातार विधायक इरफान सोलंकी के सहयोग से अजय यादव जरूरत मंदो के राशन और खाने का इंतजाम कर रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव अजय यादव सीसामऊ विधायक के सहयोग से मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के घरों में राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।विदित हो कि समाजवादी पार्टी के साथ गीता पार्क रामलीला कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले अज्जू यादव ने लॉक डाउन के समय से ही मानव सेवा को अपना धर्म समझकर निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।अजय यादव ने पत्र को बताया जब तक उनके जिस्म में जान है वह मानवता की रक्षा व मानव सेवा करते रहेंगे उन्होंने आगे कहा विधायक के सहयोग से उन्होंने राशन का इंतजाम किया हुआ है और जब तक लाक डाउन खुल नहीं जाता गरीब,मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लिए उनके दरवाजे खुले रहेंगे उसके लिए उन्हें चाहे कुछ भी क्यों ना करना पड़े।h