लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए निजी अस्पतालों में मरीजों से वसूली जा रही दुगनी फीस

कानपुर । जहां एक तरफ पूरी दुनिया भर में कोरोनावायरस की महामारी फैली हुई है उसे देखते हुए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया है। लॉक डाउन का आज 10वा दिन है इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं ही चालू है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कानपुर के चुन्नीगंज इलाके में स्थित स्मार्ट केयर हॉस्पिटल में आपातकालीन स्थिति में पहुँचने वाले मरीजो से फीस के नाम पर दुगुनी रकम वसूली जा रही है। साथ ही यदि आप को जल्दी है तो हॉस्पिटल परिसर में बने मेडिकल स्टोर में एक्स्ट्रा रुपये देकर दवा जल्दी प्राप्त कर सकते है। तो यह कहना गलत नही होगा कि, इस हॉस्पिटल में मरीजो की मजबूरी के हिसाब से पूरा मेन्यू तैयार किया गया है वहीं इस बात की शिकायत यहां पर आए मरीज ने लिखित रूप से संबंधित थाना कर्नलगंज को दी। वही मौके पर पहुँची कर्नलगंज पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर कलीम अहमद से बात करनी चाही लेकिन डॉक्टर कलीम और उनके स्टाफ ने पुलिस और मीडिया कर्मीयो के साथ बदतमीजी करने लगे वहीं मामले को बढ़ता देख महापौर ने भी मौके पर जा कर जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जहां प्रशासन आमजन मानस को इतनी सुविधाएं मुहैया करवा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही इस बात की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की जाएगी अग्रिम कार्यवाही उन्ही के द्वारा की जाएगी।