लोहिया ग्रुप ने 21 लाख रुपये की चेक डी एम को मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी


कानपुर नगर । कानपुर नगर के उद्योगपति तथा सम्मानित नागरिक इस  आपदा की घड़ी में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिसके क्रम में आज 21 लाख रुपये की चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में  लोहिया ग्रुप लि0 के सी0ई0ओ0 श्री गौरव लोहिया ने चेक देते हुए जिलाधिकारी महोदय को 4 वेंडिलेटर भी देने केलिए कहा जिसका ऑडर उनके द्वारा कर दिया गया है जल्दी ही उसकी डिलेवरी आते ही जिलाधिकारी को सौंप देंगे। इसी प्रकार   मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11 लाख  रुपये की चेक  रिमझिम इस्पातके एम0 डी0 श्री योगेश अग्रवाल ,श्री रोहित अग्रवाल,श्री संजीव  पाठक ऋषभ पाठक ने जिलाधिकारी महोदय को चेक दिया।