कानपुर । लॉक डाउन के दौरान कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हर असहाय परिवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के ग्रामीण इलाके चौबेपुर में सोमवार को राशन सूची में छूटे 58 परिवारों को लेखपाल द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।
जनपद के चौबेपुर ब्लॉक के पचौर गांव के प्राइमरी स्कूल में भउवापुर और पचौर के गरीब परिवारों को तहसील प्रशासन के द्वारा हर संभव मद्द जा रही है। इस कड़ी में लगभग 58 ऐसे परिवार थे जो राशन लिस्ट में नहीं आ रहे थे, लेकिन वह असहाय और मजबूर हैं। इन परिवारों की लिस्ट बनाकर लेखपाल के. के. मिश्रा ने सभी को राशन की बोरी उपलब्ध कराई। इस बोरी में आलू, दाल, चावल, मसाले, तेल आदि कुल 30 किलो खाद्य सामग्री है। ग्राम पचौर में रहने वाले बुजुर्ग दिव्यांग गंगाराम कुशवाहा ने प्रधान पीयूष मिश्र को सूचना भिजवाई कि उनको खाने पीने की दिक्कत है और वे इस समय असमर्थ है। जानकारी मिलते ही वह सोमवार को लेखपाल के.के. मिश्र को साथ लेकर दिव्यांग के घर पहुंचे और उन्हें राशन की सामग्री दी। राशन पाकर वृद्ध गंगाराम ने अपनी डबडबाई आंखों से प्रशासन के साथ ही लेखपाल व प्रधान का धन्यवाद दिया।
लेखपाल के. के. मिश्र व प्रधान पीयूष मिश्र ने बताया कि अन्य ऐसे लोग भी चिन्हित किये जा रहे हैं जो जरूरतमंद हो और उन तक किसी कारण से राशन न पहुंच पाया हो। उनको भी अति शीघ्र राशन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने गांव के लोग से अपील की कि वह अपने घर के बाहर न जाये। अगर किसी को किसानी आदि के खेत व आवश्यक कार्य से जाना पड़े तो वह अपने मुंह को ढक कर ही जाये। गांव में लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव नहीं आएगा, जो भी आता है पहले स्वस्थ्य केंद्र में जाकर अपना चेकअप करायेगा और 14 दिन लेखपाल द्वारा बनाये गए आश्रय स्थल जो प्राइमरी विद्यालय पचोर में है वहां क्वारेंटाइन रहेगा।
लेखपाल ने पचौर प्रधान के साथ सूची से छूटे आधा सैकड़ा परिवारों को पहुंचाया राशन