लाकडाउन के चलते हलीम कालेज मे इस बार नही होगी तरावीह





  • इन्तिज़ामिया कमेटी ने मीटिंग करके लिया फैसला


कानपुर:कानपुर वेलफेयर सोसाईटी की एक बैठक चमनगंज मे हुई जिसमे कोरोना वायरस पर किये गए लाकडाउन का पालन करते हुए इस बार तरावीह न कराने का फैसला लिया है सोसाईटी के महासचिव मोहम्मद शकील कुरैशी (एडवोकेट) ने बताया कि संस्था की जानिब से विगत 25 वर्षो से हलीम कालेज मैदान मे तरावीह होती है जिसमे लगभग 25 हज़ार लोग तरावीह मे क़ुरान सुनते है शहर की सबसे बड़ी तादाद मे होने वाली तरावीह मे केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा किये गए लाकडाउन पर इन्तिज़ामिया कमेटी के जिम्मेदारो ने शहर कानपुर के मुसलमानो से अपील की है कि इस बार लाकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों मे ही तरावीह पढ़े सोसाईटी के सरपरस्त आफताब कुरैशी ने बताया कि सोसाईटी के निम्न जिम्मेदारो ने इस फैसले की हिमायत की है जिनमे हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री (मीडिया इंचार्ज),हाफिज़ आमिर अज़हरी,डा. शाहनवाज़ खान,सुलेमान हशमती,मौलाना  हस्सान सिद्दीक़ी,अज़ीम फारूक़ी,राजे मियाँ,जामिन अन्सारी,अयाज़ मियाँ,शमशाद मियाँ,फहीम रज़ा,इकबाल मियाँ के नाम शामिल है!