लाॅकडाउन: सभी बैरियरों पर वाहन चालकों की हुयी चेकिंंग

- 62 वाहनों का चालान कर कई व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा



           बाकरगंज बैरियर पर वाहन चालक से पूछताछ करती पुलिस। 


फतेहपुर। कोविड-19 वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार लाकडाउन चल रहा है। लाकडाउन 2.0 के 15 वें दिन भी जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समूचे जनपद में सख्ती दिखाई गयी। बैरियरों पर पुलिस ने आने-जाने वालों लोगों से सवाल-जवाब किये। सही जवाब न मिलने पर जहां दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं 62 वाहनों का चालान कर दिया। बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगों को चेतावनी दी गयी कि यदि दोबारा सड़क पर दिखाई दिये तो एफआईआर की कार्रवाई की जायेगी।


बताते चलें कि कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे देश में पैर पसार रहा है। अब तक हजारों लोग इसकी चपेट में आकर बीमार हो चुके हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन न होनस सबसे अधिक परेशानी का सबब है। इस वायरस के संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लाकडाउन लगा दिया था। लाकडाउन 2.0 के 15 वें दिन भी जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे जनपद में सख्ती दिखाई गयी। शहर क्षेत्र के सभी बैरियरों पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। इतना ही नहीं पुलिस की कई टीमों द्वारा मुहल्ले-मुहल्ले भी लाकडाउन का जायजा लिया गया। बेवजह घर के बाहर खड़े व टहलने वाले लोगों को पुलिस जवानों ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क पर बिना कारण दिखाई दिये तो एफआईआर की कार्रवाई की जायेगी। उधर बैरियरों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोक कर पूछताछ की गयी। इस पूछताछ में कई वाहन चालक सही जवाब न दे पाये। इस पर पुलिस ने 62 वाहनों का चालान कर दिया। कई वाहनों से 2300 रूपये जहां शमन शुल्क वसूल किया वहीं कागजात न दिखा पाने पर एक वाहन को सीज कर दिया। पुलिस ने लाकडाउन का उल्लंघन करने पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में कई वाहन चालक ऐसे फंस गये जो किसी कार्य से शहर आये थे लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनीं। वाहन चालकों में इस बात को लेकर नाराजगी भी दिखाई दी। अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा का कहना रहा कि लाकडाउन का सभी पालन करें। बिना वजह सड़क पर न निकलें। खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उधर कोतवाल रवीन्द्र श्रीवास्तव ने भी कई स्थानों का भ्रमण कर लाकडाउन की स्थिति को परखा। उन्होने कई स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच राशन पहुंचाने का भी काम किया।