कोटा से छात्रों को लेकर बस पहुंची कानपूर  सभी की मेडिकल चेकिंग और किया जा रहा है





कानपुर।। कोटा में फसे यूपी के छात्रों को लेकर कई राजनैतिक दल भले सवाल उठा रहे हो लेकिन छात्रों को  लेकर बसे उनके शहरों में पहुंच रही है कानपूर में भी कोटा से छात्रों और छात्राओं को लेकर दो बस टाटमिल बस अड्डे पर पहुंची बस अड्डे पर मेडिकल टीमों ने पूरी बस और छात्रों को सेनेटाइज किया बस अड्डे पर आने वाले हर छात्र का डाक्टरों की टीम मेडिकल चेकअप कर रही है  सभी छात्रों को मोहर लगाईं जा रही है जिससे वे 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रक्खे जाएंगेअपने शहर पहुंचने  पर छात्रों ने ख़ुशी जताते हुए सीएम   योगी का शुक्रिया अदा किया छात्रों ने उन लोगो की इस भावना को भी गलत बताया जिसमे ये आरोप लगाए गए की सरकार अमीरो और गरीबो में  भेदभाव कर रही है  अधिकारियों का कहना है  की इन सभी की मेडिकल चेकिंग करके इनको आइसोलेशन में रक्खा  जाएगा