कोरोना स्क्रीनिंग में संदिग्ध ना मिलने से क्षेत्र की जनता ने ली राहत की सांस

कानपुर- विदेशी जमाअत में आने वाले लोगों की सेवा में लगे क्षेत्रीय लोगों की शासन द्वारा जांच कराए जाने से कोई भी कोरोना संक्रमित संदिग्ध ना मिलने से क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली है।

विदित हो कि गत माह मार्च की 18 तारीख को धर्म के प्रचार प्रसार के लिए विदेश से एक जमाअत कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छिपयाना की मस्जिद शेख हुमायूं में आई थी।इस जमाअत की सेवा में लगे क्षेत्र के लगभग 25 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किया गया था।उनकी जांच व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा पहले से कर दी गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्नलगंज छिपयाना की नीली पोस्ट रोड पर 100 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की लेकिन उनमें किसी के संदिग्ध ना होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।

स्वास्थ्य विभाग टीम के डॉक्टर हिमांशु मिश्रा ने बताया हमको क्षेत्र में 25 लोगों की स्क्रीनिंग का आदेश हुआ था,लेकिन क्षेत्रीय लोगों की जागरूकता को देखते हुए 100 से ज्यादा लोगों की हम लोगों ने जांच की है,उन्होंने बताया कि हम लोग कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए सबसे पहले बुखार की जांच करते हैं,उसके साथ मरीज से बुखार नजला,जुकाम आदि के बारे में जानकारी करते हैं,उसमें संदिग्ध पाए जाने पर उस मरीज को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करा दिया जाता है,लेकिन यहां हुई जांच में किसी के संदिग्ध ना पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।

डॉ0 हिमांशु ने कोरोना के लिए जागरूकता को देखते हुए व जांच में सहयोग के लिए क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया।कोरोना जांच के समय क्षेत्रीय पार्षद मुरसलीन खान भोलू संबंधित थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह, चौकी इंचार्ज आसिफ सिद्दीकी,राजकुमार यादव,सिपाही लुकमान,संतोष,अशोक कुमार,साथ आदि लोग मौजूद रहे।