कानपुर।। राशन की लिस्ट में छूटे हुवे 58 परिवारों को राशन लेखपाल के.के.मिश्रा द्वारा बांटा गया। चौबेपुर ब्लाक के पचोर गांव के प्राइमरी स्कूल में भउवापुर और पचोर के गरीब परिवारो को तहसील प्रसाशन के द्वारा दी जा रही राशन की बोरी लोगो को दी गई जिसमे,आलू,दाल, चावल,मसाले, तेल आदि कुल 30 किलो सामान है । ग्राम पचोर के बुजुर्ग दिव्यांग गंगाराम कुशवाहा ने प्रधान पीयूष मिश्र को खबर करवाई की उनको खाने पीने की दिक्कत है और वे इस समय असमर्थ है सुचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल के.के. मिश्र को साथ लेकर दिव्यांग व्यक्ति के घर जाकर राशन दिया ।राशन पाकर गंगाराम ने अपनी डबडबाई आँखों से दोनों लोगो को धन्यवाद दिया । लेखपाल के के मिश्र व प्रधान पीयूष मिश्र के द्वारा कहा गया है की अन्य ऐसे लोग भी चिन्हित किये जा रहे है जो जरूरतमंद हो और उन तक राशन न पहुंच पाया हो उनको भी अति शीघ्र राशन उपलब्ध कराया जायेगा बस गांव के लोग अपने घर के बाहर न जाये और जो भी व्यक्ति बाहर जाये वो अपने मुँह को ढंक कर ही जाये।।गाँव में लोगो को सख्त हिदायत दी गई है की कोई भी बाहरी व्यक्ति गाँव नहीं आएगा जो भी आता है पहले स्वस्थ्य केंद्र में जाकर अपना चेकअप करायेगा और 14 दिन लेखपाल द्वारा बनाये गए आश्रय स्थल जो प्राइमरी विद्यालय पचोर में है वहा रहेगा।
कोरोना से लड़ाई में कोई भूखा न रहे