कोरोना पाज़िटिव पाये गये लोग अपनी जांच खुद से करा लें - उसामा क़ासमी

कानपुर :- जिन इलाक़ों में कुछ लोग कोरोना पाज़िटिव पाये गये हैं वहां के लोगों से अपील करते हुए क़ाज़ी ए शहर कानपुर मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी अध्यक्ष जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग के बताये हुये दायरे में रहने वाले लोग अपनी अपनी जांच खुद से करा लें, यह उनके लिये और उनके खानदान, दोस्तों के लिये बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि इस बात को सभी लोग याद रखें कि अगर आपने अपने को छुपाया और आप या आपके घर वाले या निकट सबन्ध रखने वाले किसी मुसीबत में पड़े तो क़ानून की नज़र में तो आप मुजरिम होंगे ही शरीअत के ऐतबार से भी आप गुनाहगार होंगे। मौलाना उसामा ने अस्पतालों और क्वारन्टाइन सेंटरों में दाखिल मरीज़ों से अपील की कि डाक्टरों की हिदायतों को वह मानें। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, वहां आप शरअन माजू़र हैं, इसलिये अकेल-अकेले नमाज़ पढ़ें, बाजमाअत नमाज़ पढ़ने और एक साथ खाना खाने से इस मौक़े पर परहेज़ करें। यही डाक्टरों की हिदायत है और इस खास मौक़े पर शरीअत का हुक्म है। इन विशेष हालात में बाजमाअत नमाज़ पढ़ने और एक साथ खाना खाने की ज़िद ना करें और एक साथ खाना खाने की ज़िद करके अपने को हलाकत में ना डालें। इस्लामी शरीअत का हर मौक़े का हुक्म अलग है, उन उलमा व मुफ्ती हज़रात की बात मानने का मिजाज़ बनायें जो शरीअत का सही इल्म रखते हैं। अपनी असावधानी और नादानी से शरीअत का मज़ाक़ ना बनवायें।


इससे पहले ज़रूरतमंदों को आवश्यक सामग्री वितरण करने का सिलसिला जारी रखते हुए आज भी अशरफाबाद जाजमऊ स्थित जामा मस्जिद में क़ाज़ी ए शहर कानपुर मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी अध्यक्ष जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश ने ऊंचा टीला, संजय नगर, ताड़बग़िया, कैलाश नगर, त्रिभुवन खेड़ा, लक्खा बाज़ार, बुढ़िया घाट से आये बड़ी संख्या में ज़रूरतमंदों को आटा, चावल, दाल, तेल, शकर, नमक, आलू, प्याज़, चाय की पत्ती , हल्दी आदि की 14 किलो से ज़्यादा की आवश्यक सामग्री पर आधारित किटें वितरत कीं। इस अवसर पर मौलाना फरीदुद्दीन क़ासमी व अन्य लोग मौजूद रहे। जबकि शहर व आस-पास के क्षेत्रों में राशन की किट और पका हुआ खाना व पानी के पाउच वितरण करने का सिलसिला जारी रहा। मौलाना उसामा ने बताया कि अब तक तक़रीबन 500 ग़ैर मुस्लिमों समेत कई हज़ार लोगों तक आवश्यक सामग्री पर आधारित किटें और पका हुआ खाना वितरित किया जा चुका है। उन्होंने मालदारों से फिर अपील करते हुये कहा कि उनके लिये नेकियां कमाकर दुनिया व आखिरत बनाने का यह बेहतरीन मौक़ा है।