कानपुर,कोरोनावायरस से पूरी दुनिया के मानव समाज को मुक्त कराने के लिए 21 दिनों के कंप्लीट लॉक डाउन में अपने धर्म के अनुसार अपने घरों में पूजा अर्चना जरूर करें, उपरोक्त बाद सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा तामसिक भोजन जैसे मांस ,मदिरा, सिगरेट इत्यादि के सेवनकर्ता ही कोरोना वायरस से मौत को प्राप्त हुए हैं जिनकी दिनचर्या भारतीय सनातनी हिंदू परंपरानुसार है उन्हें ऐसे तमाम वायरसों से ज्यादातर मुक्ति मिल जाती है इसीलिए योगिक भोजन, आचार ,विचार का पालन करने वाले अपने परिवार के साथ समाज और राष्ट्र को भी स्वस्थ रखने का काम करते हैं ।ज्योति बाबा ने बताया की प्रकृति ने हमें गंभीर चेतावनी दी है यदि अभी पेड़ लगाने व बचाने के साथ वातावरण के प्रदूषण, मां गंगा समेत सभी नदियों के प्रदूषण को दूर करने हेतु अपने झूठे विकास को ना रोका गया तो संपूर्ण मानव सभ्यता धरती पर सबसे बड़े जीव डायनासोर की तरह खत्म हो जाएगी।इसीलिए अभी समय है अपने धर्मों को जीवन में उतारते हुए प्रेम ,शांति और सह अस्तित्व को जीवन का मंत्र बनाएं ।अंत में ज्योति बाबा ने कोरोनावायरस से बचने के लिए भारतीय योगिक जीवन पद्धति को अपनाते हुए हमारे हित के लिए सरकार द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन को सफल बनाकर देशभक्त नागरिक बने ।सोशल डिस्टेंसिंग नीति का पालन करते हुए मुन्ना चौरसिया ,अशोक भारती समेत अन्य स्वास्थ्य सैनिकों ने गंगा आरती में भाग लिया।
कोरोना मुक्त मानव के लिए ज्योति बाबा ने मां गंगा की पूजा अर्चना की