कोरोना महामारी में रक्तदान के लिए आगे आएं शहरवासी : जिलाधिकारी



कानपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन का हर शहरवासी पूरी तरह से पालन करें। अगर किसी को भी इसके लक्षण समझ में आये तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग में जाकर जांच करायें। इस महामारी को रोकने के लिए हर व्यक्ति को जागरुक होना पड़ेगा। इसके साथ ही इन दिनों यह भी ख्याल रखना है कि किसी भी व्यक्ति की मौत रक्त की समस्या के चलते न होने पाये। ऐसे में सभी शहरवासियों से अपील है कि रक्तदान के लिए आगे आयें। यह अपील शनिवार को जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने रक्तदान शिविर के उद्घाटन के दौरान की।


जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन को कुछ लोग समस्या मान रहे हैं और पुलिस व प्रशासन पर खीझ निकाल रहे हैं। ऐसा करने से शहरवासियों को बचना चाहिये, क्योंकि यह लॉकडाउन सभी की भलाई के लिए लगाया गया है। इस दौरान अगर किसी को समस्या हो रही है तो प्रशासन के कंट्रोल रुम पर संपर्क कर सकता है। प्रशासन हर शहरवासी के लिए हर संभव मदद का प्रयास कर रहा है और इस दौरान किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं इन दिनों बेहतर काम कर रही हैं और चाहे वह कोरोना का मरीज हो या अन्य सभी को बेहतर इलाज मिल रहा है। इन दिनों किसी भी मरीज को रक्त की कमी नहीं पड़नी चाहिये और शहरवासी रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लें, क्योंकि एक आदमी तीन व्यक्तियों की रक्तदान कर जान बचा सकता है। 

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
रक्तदान सभी स्वस्थ्य व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए क्योंकि एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचाता है। इसी क्रम में आज बसन्त भवन, बंसत विहार नौबस्ता में मां पथराही देवी सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान का शुभारंभ महापौर प्रमिला पांडेय ने किया। महापौर ने कहा कि इस समय देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और ऐसे में सभी लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिये। इस दौरान जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी व एसएसपी अनंत देव मौजूद रहें।