- लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे शहरवासी
कानपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। जिससे रोजाना कमाने खाने वालों की रोजी रोटी छिन गयी और वह लोग भूख मिटाने को लेकर परेशान हो गये। बाहर से आने वाले ऐसे बहुत से लोग पलायन कर गये पर जो बचे हैं और जो यहीं के रहने वाले हैं उनकी मदद के लिए अब शहरवासी आगे आ रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन अपने स्तर से पूरी मदद कर रहा है, पर यह संभव नहीं है कि सभी की मदद की जाये। इसको लेकर जिला प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की और अब शहरवासी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसी के चलते शहर के उद्योगपति कुंदन लाल भाटिया ने अलग-अलग मदों में कोरोना वायरस से लड़ने के जिलाधिकारी को 81 लाख रुपये की धनराशि की चेक सौंपी है।
कानपुर फाइट्स कोरोना की अपील अब पूरे तरह से अपना असर दिखा रही है। एक तरफ जहां विभिन्न संस्थाएं गरीब और निर्धनों की भूख मिटाने में जंग छेड़े हुए हैं, वहीं रविवार को शहर के जाने माने उद्योगपति कुंदन लाल भाटिया ने जिलाधिकारी डा. ब्रह्म देव राम तिवारी से मिलकर कोरोना की इस लड़ाई में अपना सहयोग करने की अपील की। उद्योगपति ने विभिन्न मदों 81 लाख रुपये की सहायता धनराशि की चेक जिलाधिकारी को सौंपी। कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में कानपुर की विभिन्न संस्थाएं और लोग पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। सड़क किनारे रहने वाले लोगों और गरीबों को इनकी तरफ से पूरी तन्मयता से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में अब विभिन्न समूह भी सामने आ रहे हैं।
इन-इन मदों में दी गयी सहायता राशि
कानपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं फ्रंटियर एलॉय स्टील लिमिटेड कम्पनी के चेयरमैन कुन्दन लाल भाटिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव के लिए 55 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष, 7 लाख रुपये हिमाचल प्रदेश सरकार, 10 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तर प्रदेश, 5 लाख रुपये सदभावना समिति कानपुर नगर एवं 4 लाख रुपये सदभावना कोष कानपुर देहात को दिए गये। उन्होंने बताया कि हमारी कम्पनी में रेलवे के विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे कि बोगी, कपलर, माल गाड़ी के डिब्बे एवं सवारी गाड़ी में प्रयोग होने वाले कपलर इत्यादि का निर्माण करती है साथ ही फैब्रिकेटेड बोगी का निर्माण भी करती है। निदेशक चरण दास भाटिया ने बताया कम्पनी द्वारा पिछली 23 मार्च से प्रतिदिन हज़ारों जरूरतमंद लोगों को भोजन, पानी, मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया कर रही है। इसके अतिरिक्त फ्रंटियर एलॉय के चेयरमैन तमाम ऐसी संस्थाआें से जुड़े हुये है, जिन्हे समय-समय पर उनके द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करके उस संस्था की उन्नति कराने में बड़ा योगदान रहता है। जैसे कि आवासीय विघालय तथा कई इंटर कालेज साथ ही छोटे छोटे उघोगों को चलाने में उनका बड़ा योगदान रहता है। इस मौके पर कम्पनी के डायरेक्टर चरण दास भाटिया, सुभाष भाटिया, चेतन भाटिया, कपिल भाटिया एवं चन्दन भाटिया एवं मनु भाटिया आदि उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने शहरवासियों की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सावधानी ही बचाव है, लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करें, अपने घरों पर ही रहें, साबुन से 20 सेकेण्ड तक हाथों को धोयें और घर में सफाई रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस महामारी से बचने के लिए उक्त बातों का सभी को विशेष ध्यान रखना है। देश सेवा करने के लिए कानपुर के लोग खुले दिल से मदद कर रहे हैं। इस महामारी से लड़ने के लिए जिस तरह से कानपुरवासी तन मन धन से सेवा कर रहे हैं मैं समस्त कानपुर वासियों को बहुत बधाई देता हूं यही ही सच्ची देश सेवा है।
सिपाहियों के लिए मिली पीपीई किट
कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए आईआईए की टीम ने डीआईजी/एसएसपी अनन्त देव को पुलिस सिपाहियों के लिए पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्शन एक्यूमेंट) सौंपा। जिसमें 4000 मॉस्क, 1000 हैण्ड वास, 500 सैनिटाइजर 2000 ग्रेप्स रहें। एसएसपी ने कहा कि इस महामारी में पुलिस पूरी मनोबल से कार्य कर रही है और जरुरतमंद लोगों को हर संभव मदद कर रही हे। आईआईए टीम के आलोक ने बताया कि इसी तरह की एक खेप एसपी पश्चिमी को भी सौंपी जाएगी। इस अवसर पर आलोक और दिनेश बरासिया आदि मौजूद रहें।
कानपुर फाइट्स कोरोना की अपील अब पूरे तरह से अपना असर दिखा रही है। एक तरफ जहां विभिन्न संस्थाएं गरीब और निर्धनों की भूख मिटाने में जंग छेड़े हुए हैं, वहीं रविवार को शहर के जाने माने उद्योगपति कुंदन लाल भाटिया ने जिलाधिकारी डा. ब्रह्म देव राम तिवारी से मिलकर कोरोना की इस लड़ाई में अपना सहयोग करने की अपील की। उद्योगपति ने विभिन्न मदों 81 लाख रुपये की सहायता धनराशि की चेक जिलाधिकारी को सौंपी। कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में कानपुर की विभिन्न संस्थाएं और लोग पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। सड़क किनारे रहने वाले लोगों और गरीबों को इनकी तरफ से पूरी तन्मयता से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में अब विभिन्न समूह भी सामने आ रहे हैं।
इन-इन मदों में दी गयी सहायता राशि
कानपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं फ्रंटियर एलॉय स्टील लिमिटेड कम्पनी के चेयरमैन कुन्दन लाल भाटिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव के लिए 55 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष, 7 लाख रुपये हिमाचल प्रदेश सरकार, 10 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तर प्रदेश, 5 लाख रुपये सदभावना समिति कानपुर नगर एवं 4 लाख रुपये सदभावना कोष कानपुर देहात को दिए गये। उन्होंने बताया कि हमारी कम्पनी में रेलवे के विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे कि बोगी, कपलर, माल गाड़ी के डिब्बे एवं सवारी गाड़ी में प्रयोग होने वाले कपलर इत्यादि का निर्माण करती है साथ ही फैब्रिकेटेड बोगी का निर्माण भी करती है। निदेशक चरण दास भाटिया ने बताया कम्पनी द्वारा पिछली 23 मार्च से प्रतिदिन हज़ारों जरूरतमंद लोगों को भोजन, पानी, मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया कर रही है। इसके अतिरिक्त फ्रंटियर एलॉय के चेयरमैन तमाम ऐसी संस्थाआें से जुड़े हुये है, जिन्हे समय-समय पर उनके द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करके उस संस्था की उन्नति कराने में बड़ा योगदान रहता है। जैसे कि आवासीय विघालय तथा कई इंटर कालेज साथ ही छोटे छोटे उघोगों को चलाने में उनका बड़ा योगदान रहता है। इस मौके पर कम्पनी के डायरेक्टर चरण दास भाटिया, सुभाष भाटिया, चेतन भाटिया, कपिल भाटिया एवं चन्दन भाटिया एवं मनु भाटिया आदि उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने शहरवासियों की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सावधानी ही बचाव है, लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करें, अपने घरों पर ही रहें, साबुन से 20 सेकेण्ड तक हाथों को धोयें और घर में सफाई रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस महामारी से बचने के लिए उक्त बातों का सभी को विशेष ध्यान रखना है। देश सेवा करने के लिए कानपुर के लोग खुले दिल से मदद कर रहे हैं। इस महामारी से लड़ने के लिए जिस तरह से कानपुरवासी तन मन धन से सेवा कर रहे हैं मैं समस्त कानपुर वासियों को बहुत बधाई देता हूं यही ही सच्ची देश सेवा है।
सिपाहियों के लिए मिली पीपीई किट
कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए आईआईए की टीम ने डीआईजी/एसएसपी अनन्त देव को पुलिस सिपाहियों के लिए पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्शन एक्यूमेंट) सौंपा। जिसमें 4000 मॉस्क, 1000 हैण्ड वास, 500 सैनिटाइजर 2000 ग्रेप्स रहें। एसएसपी ने कहा कि इस महामारी में पुलिस पूरी मनोबल से कार्य कर रही है और जरुरतमंद लोगों को हर संभव मदद कर रही हे। आईआईए टीम के आलोक ने बताया कि इसी तरह की एक खेप एसपी पश्चिमी को भी सौंपी जाएगी। इस अवसर पर आलोक और दिनेश बरासिया आदि मौजूद रहें।