कोरोना की जंग : कानपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी 25 हजार की धनराशि






कानपुर । दुनिया में खौफ का सबब बन चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ ’जंग’ में पूरा देश एकजुट होने लगा है। कोई भी लोग इस आपदा में भूखा न रहे इस ध्येय को लेकर मदद को लगातार हर वर्ग आगे आ रहा है। ऐसे में पत्रकारिता के पितामह गणेश शंकर विद्यार्थी की कर्मभूमि के पत्रकारों ने भी इस आपदा में हर संभव मदद करने का फैसला लिया है। बुधवार को कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिल 25 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम से सौंपा। पत्रकारों ने भरोसा दिलाया कि समर्पण भाव से खबरों का काम तो किया ही जाएगा साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि शहर का कोई भी व्यक्ति पेट से न मारा जाये।
वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में कानपुर प्रेस क्लब पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है। अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडेय, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई के साथ पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने मिलकर प्रेस क्लब कोष से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष में जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी को सौंपा। वहीं जिलाधिकारी ने पत्रकारों के इस जज्बे की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का सहयोग अपने आप मे सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। महामंत्री कुशाग्र पांडेय, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई उपाध्यक्ष सुनील साहू, नीरज अवस्थी ने बताया कि पत्रकारों की टीम पिछले कई दिनों से महानगर में असहाय लोगां के लिए भोजन का वितरण पहले ही कर रही है। ऐसे परेशान लोगों को कवरेज के दौरान चिन्हित करके उनको मदद पहुंचाई जा रही है। अपने स्तर से मदद के अलावा समाज सेवी संस्थाओं और प्रशासन के संज्ञान के में लाकर उन तक मदद पहुंचाने का भी बीड़ा उठाया गया है। इस दौरान पत्रकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और शहरवासियों भी अपील किया कि इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए यही तरीका है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस मौके पर मोहित वर्मा, चन्दन जायसवाल, अमन तिवारी, अमित सिंह, गौरव त्रिवेदी, दीप त्रिवेदी, प्रभात अवस्थी, नीरु मिश्रा, दिलीप सिंह, सूरज शुक्ला आदि उपस्थित रहें।