कोरोना के सदिग्ध व्यक्तियों/मरीजो के लिए जनपद में 13 आश्रय स्थल बनाये गये: डीएम

  • डीएम-एसपी ने प्रेसवार्ता करके दिया लाॅकडाउन के दौरान की गई कार्यवाहियों का विवरण

  • जनपदीय पुलिस द्वारा अब तक लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध 344 अभियोग किये गये पंजीकृत: एसपी



कानपुर देहात 15 अप्रैल 2020
भारत सरकार व उ0प्र0शासन के दिये गये निर्देशों की जानकारी जिलाधिकारी ने आयोजित कलेक्टेªट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किया गया है। उक्त के क्रम में ’नोवेल कोरोना वायरस’ के संक्रमण एवं महामारी से बचाव हेतु जन सामान्य की सुरक्षा के दृष्टिगत, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कड़े कदम उठाये गये है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रथम चरण में दिनांक 25.03.2020 से 14.04.2020 तक की अवधि हेतु लाॅकडाउन घोषित किया गया था जिसे बाद में दिनांक 15.04.2020 से  03.05.2020 तक के लिए लाॅकडाउन बढा दिया गया है।
        जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस महामारी से निपटने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे, जनपद में निम्नवत कदम उठाये गये है जिसके तहत जिला अस्पताल में 60 बेड के वार्ड तथा निजी अस्पतालों में 235 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाये गये है साथ ही एल0एस0 लेविल के हास्पिटल हेतु 30 बेड गजनेर सी0एच0सी0 को बनाया गया है। बताया कि कोरोना के सदिग्ध व्यक्तियों/मरीजो के लिए जनपद में 13 आश्रय स्थल बनाये गये है। जिनकी क्षमता कुल 1108 व्यक्तियों की है। वर्तमान में प्रभात इंजीनिरिंग कालेज में ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों को रखा जा रहा है। संदिग्ध मरीजों के इलाज हेतु मेडिकल स्टाफ हेतु जैन इंटरनेशनल स्कुल -नवीपुर, हाईवे प्वाइंट बारा, अमर विला (चैरसिया) लाॅरी स्टाॅप अकबरपुर, काकेदा होटल रनिया, वीर होटल रनियां, 05 भवनों का अधिग्रहण किया गया है। अब तक जनपद में 101 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये हैं जिनमें से 81 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है तथा 20 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। जनपद/जिला अस्पताल मे ंएन-95 मास्क, 3 प्लाईकिट, सैनेटाइजर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जनपद में लाॅकडाउन प्रभावी बनाये रखने के उददेश्य से पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। जनपद को 6 जोन में बंाटकर 16 सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा लाॅकडाउन का पालन कराया जा रहा है जिसका उल्लंघन करने पर 330 एफ0आई0आर दर्ज की गयी है, 852 व्यक्तियों को  गिरफ्तार किया गया है तथा 140 वाहन सीज किये गये है और 1,13,200 रू0 का जुर्माना वसूल किया गया है। धटतौली/कालाबाजारी करने वाले 6 कोटेदारों के विरूद्ध एफ0आई0आर दर्ज की गयी है। लाॅकडाउन की घोषणा के उपरान्त अन्य जनपदों एवं देश के अन्य राज्यो से आने वाले लोगों के लिए जनपद में कुल 500 क्वारंटाईन सेन्टर बनाये गये जिनकी कुल क्षमता 3260 है। उक्त केन्द्रों में 2509 लोगों को क्वारंटाईन किया गया था। उपरोक्त सभी व्यक्ति 14 दिनो की क्वारंटाईन अवधि पूर्ण कर चुके है।
जिलाधिकारी ने बताया कि  इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रो के 640 ग्रामों में बाहर से आने वाले 9895 व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन किया गया था। वे भी 14 दिनों का आइसोलेशन पीरियड पूर्ण कर चुके है। तबलीगी जमात के सम्पर्क में आये 43 व्यक्तियों को प्रभात इंजीनिरिगं कालेज में  इंस्टीट्यूसनल क्वारंटाईन किया गया था जिसमें से 37 व्यक्तियों की क्वारंटाईन अवधि पूर्ण होने तथ उनके सैम्पल निगेटिव होने पर रिलीज किया जा चुका है। शेष 6 लोग अभी भी मेडिकल क्वारंटाईन में है। लाॅकडाउन की अवधि में लोगो की आर्थिक दुश्वारीयों को दूर करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रम विभाग में पंजीकृत 20571 श्रमिकों में से 14338 श्रमिकों को 1000 रू0 प्रति श्रमिक की दर से 143.38 लाख रूपये उनके खाते में सीधे स्थानान्तरित किया गया है। नगरीय क्षेत्र के 2127 श्रमिकों मे से 570 श्रमिकों को 4.84 लाख रूपये उनके खातो मे सीधे स्थानान्तरित किया गया है शहरी क्षेत्र में 174 दिहाडी मजदूरों के नये राशन कार्ड बनाये गये है। लाॅकडाउन की अवधि में 11488 श्रमिकों को बन्दी की अवधि का 12,52,67,768 रूपये का वेतन भुगतान कराया गया है। जनपद में कुल 95,836 जरूरतमंदो को निःशुल्क राशन का वितरण कराया गया। कुल 66,440 व्द्धावस्था पेशनर्स, 9,965 दिव्यांग जन पेशनर्स एवं 21,067 निराश्रित विधवा पेशनर्स को 2 माह की अग्रिम पेंशन उपलब्ध करायी गयी है। किसी भी योजना से अनाच्छादित असहाय ग्रामीण क्षेत्र के कुल 3,851 व्यक्तियों एवं नगरीय क्षेत्र के 3,618 व्यक्तियों कुल 7,469 व्यक्तियों को भरण पोषण हेतु 74.69 लाख  रूपय की धनराशि वितरित की गयी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्र्तगत 2,62,746 पात्र कृषको/व्यक्तियो को लाभान्वित किया गया। प्रधान मंत्री जनधन योजना के अन्र्तगत पात्र महिला  खाता  धारको की कुल सख्या 2,88,286 के सापेक्ष 2,65,976 खाता धारको को 1329.88 लाख रूपये की धनराशि अन्तरित की गयी। उज्वला योजना के अन्र्तगत कुल पात्र 1,78,885 परिवारो के सापेक्ष 26,570 परिवारो को निःशुल्क गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। जनपद में कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम (05111-271007, 05111-271366) द्वारा लाॅकडाउन में फसे लोगों की राशन खाद्यान्य, चिकित्सा सम्बन्धित समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। अब तक प्राप्त कुल 1774 शिकायतों में से 1688 शिकायतों का कल शाम तक निस्तारण कराया जा चुका है। विकास भवन में स्थापित कंट्रोल रूम (7565020380) द्वारा होम क्वारंटाईन किये गये व्यक्तियों को प्रतिदिन काॅल करके उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम (05111-270100) द्वारा संदिग्ध कोविड मरिजों की लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है। वहीं जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की जाती है कि अपने व अपने परिवार को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लाॅकडाउन का अनुपालन करें तथा घरों के अन्दर रहे अनावश्यक बाहर न जाये। वहीं जिलाधिकारी ने सभी पत्रकार बन्धुओं से भी अनुरोध करते हुए कहा कि सभी पत्रकार बन्धु प्रेस कवरेज हेतु जब निकले तो मास्क पहनकर व अपने हाथों को सैनेटाइज करते हुए तथा अनावश्यक मुंह, आंख, नाक, कान आदि  को न छूये तथा अपने स्वास्थ का भी ध्यान रखे।  
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु किये गये लाॅकडाउन के सम्बंध में जनपदीय पुलिस द्वारा अब तक लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 भा0द0वि0 के तहत 344 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा इन अभियोगों में 873 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार धारा 3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 280 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 540 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उचित मूल्य से ज्यादा रूपये बढ़ाकर सामान बेंचने वाले 05 दुकानदारों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। जनपद में स्थापित किये गये बैरियर व नाकों की संख्या 46 है। जनपद में क्वारंटाइन सेन्टरों की कुल संख्या 25 सरकारी है व 01 प्राइवेट है। वर्तमान में घरों पर क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों की संख्या 16115 है। जनपद में अब तक कुल कोरोना टेस्ट कराये गये व्यक्तियों की संख्या 73 है जाँच में सभी निगेटिव पाये गये हैं। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु 6275 कोरोना वारियर्स का गठन किया गया है। जनपद में कोरोना का मरीज पाये जाने की सूचना मिलने पर जनपद स्तर पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की जनपद स्तर पर 02 टीमें बनायी गयी हैं तथा जनपद के प्रत्येक थाने पर 01-01 टीम बनायी गयी है जिनको कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु पीपीई किट प्रदान की गयी है। जनपद में स्थापित बैरियरों/नाका तथा क्वारंटाइन सेन्टर पर लगाये गये फोर्स की चेकिंग हेतु 03 टीमों का गठन किया गया है जो 24 घण्टे निरंतर चेकिंग करते हैं। पुलिस द्वारा चेक किये गये वाहनों की संख्या 3805 है जिसमें चालान 2860 व 143 वाहन सीज किये गये तथा समन शुल्क में वसूल की गयी धनराशि 116900 रूपये है। जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब को बेंचने व बनाने वालों के विरूद्ध 25 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 851 क्वार्टर देशी व अंग्रेजी शराब व 74 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 506 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद की गयी। जनपद में आकस्मिक सेवाओं हेतु परमिट किये गये वाहनों की संख्या 244 है। जनपद में फुट पेट्रोलिंग/गस्त/पिकेट व मोबाइल पार्टी के माध्यम से लाउड स्पीकर के द्वारा जागरूक कर एवं पम्पलेट वितरण कराकर लाॅकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। पुलिस लाइन द्वारा पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु उपकरण प्रदान कराये गये जिनमें ट्रेनिंग पुलिस कर्मियों को मास्क-275, सेनिटाइजर-275, साबुन-521 तथा जनपदीय पुलिस को मास्क-1866, सेनिटाइजर-1866, साबुन-1615 व पीपीई किट-103 वितरित की गयी। जनपद स्तर पर पुलिस कार्यालय में कोरोना सेल का गठन किया गया है। जनपद स्तर पर कोरोना के बचाव व जानकारी हेतु आरोग्य सेतु एप का जनपद के कुल 2206 अधि0/कर्म0 के मोबाइल में इंस्टाल कराया गया। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सकारात्मक  रिपोर्टिंग के लिए मीडिया कर्मियों का आभार भी व्यक्त किया।
इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। प्रेस वार्ता के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।