कानपुर । कानपुर में खतरनाक कोरोना वायरस का कहर जारी है और बारिश होने से गिर रहा तापमान भी उम्मीदों पर पानी फेर रहा है। वहीं यह हल्की बारिश किसानों के लिए जहर बनती जा रही है। हल्की बारिश से वातावरण में नमी आ जाती है और किसान सही से कटाई व मडाई नहीं कर पा रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अभी इस सप्ताह आसमान में बादल छाये रहेंगे और आगामी दो दिनों में हल्की बारिश की भी संभावना है। हालांकि आज भी भोर पहर हल्की बूंदाबांदी हुई है, जिससे वातावरण में नमी बरकरार रही।
कोराना वायरस के संक्रमण से वैसे तो पूरी दुनिया परेशान है और इसमें कानपुर भी अछूता नहीं है और यहां पर बराबर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। लोगों को यह उम्मीद थी कि तापमान बढ़ने पर कोरोना का असर कम होगा, पर तापमान पिछले वर्ष की भांति बढ़ ही नहीं पाता। एक दिन अगर तापमान बढ़ता है दूसरे दिन या तो हल्की बारिश हो जाती है या आसमान में बादल छा जाते हैं। जिससे तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पार ही नहीं कर पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस हल्की बारिश से अन्नदाता भी परेशान है। यही नहीं किसान इस लॉकडाउन में जहां एक तरफ मजदूरों की समस्या से हलाकान है तो वहीं दूसरी ओर मौसम भी परेशान किये हुए है। हल्की बारिश व आसमान में बादल छाये रहने से वातावरण में नमी आ जाती है, जिससे किसान की न तो सही से फसल की कटाई हो पाती है और न ही मडाई। बुधवार को भी भोर पहर हल्की बारिश हुई जिससे दिनभर किसानों को कटाई और मड़ाई में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
किसानों का कहना
सरसौल के किसान रतनलाल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते मजदूर मिल नहीं पा रहे हैं और जो मिलते भी हैं तो डर के कारण दूर-दूर रहकर काम करते हैं। जिससे कटाई और मडाई के काम में तेजी नहीं आ पा रही है। बिल्हौर कि किसान अभय नारायण कटियार का कहना है कि इन दिनों वातावरण में नमी बराबर बनी रहती है, अगर धूप किसी दिन तेज निकलती भी है तो शाम तक आसमान में बादल छा जाते हैं, जिससे रात में कुछ काम ही नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि रवी की फसल में ज्यादातर काम रात में ही होता है पर मौसम साथ नहीं दे रहा है जिससे भारी परेशानियां हो रही हैं।
मौसम वैज्ञानिक का कहना
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. नौशाद खान ने बताया कि उत्तरी पूर्वी हवाओं के चलने से वातावरण में नमी आ जाती है और इसी के चलते आर्द्रता भी बढ़ जाती है। तापमान भी सामन्य से बराबर कम चल रहा है और आज भी अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह भी सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। बताया कि सुबह की आर्द्रता 59 फीसदी और दोपहर की आर्द्रता 30 फीसदी रही और हवा की दिशाएं उत्तरी पूर्वी रही और इनकी रफ्तार 3.6 किलोमीटर प्रति घंटा रही। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस सप्ताह आसमान में हल्के से मध्यम बादल के कारण 23 से लेकर 25 अप्रैल तक हल्की वर्षा होने की संभावना है। स्थानीय स्तर पर हवा के सामान्य से तेज गति से चलने के आसार है।
कोरोना का जारी है कहर, अन्नदाताओं के लिए बारिश बन रही जहर