कोरोना ग्रसित मृतक युवक के परिजन हुए क्वारंटाइन, भड़के भाजपा विधायक





- विधायक का आरोप, परिजन बीमा अस्पताल में कर रहे गंदगी
- प्रशासन सभी 28 परिजनों को दूसरे अस्पताल में करेगा शिफ्ट

कानपुर । कानपुर में कोरोना से हुई पहली मौत के बाद प्रशासन उस पूरे इलाके को सील कर दिया है जहां पर मृतक युवक रहता था। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग मृतक युवक के 28 परिजनों को क्वारंटाइन के लिए बीमा अस्पताल कें रखा। इस पर भाजपा विधायक भड़क गये और आलाधिकारियों से शिकायत की कि इन्हे यहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाये। विधायक का आरोप है कि यह लोग अस्पताल में गंदगी फैलाते हैं और लोगों को तकलीफ हो रही है। इस पर प्रशासन अब उन्हे दूसरे अस्पताल में क्वारंटाइन के लिए उन्हे भेजने की तैयारी में है।  

कर्नलगंज थानाक्षेत्र के तिकुनिया पार्क निवासी एक संदिग्ध कोरोना युवक की मौत सोमवार को हो गयी थी। जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को आयी तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। युवक स्थानीय मस्जिद के मुतवल्ली का भाई था और इस मस्जिद में 20 तब्लीगी जमाती रुके थे। उन्ही के संपर्क में आने से युवक कोरोना ग्रसित हुआ और उसकी मौत हो गयी। कानपुर में पहली कोरोना से मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी। प्रशासन ने मृतक युवक के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया और नगर निगम की टीम सेनिटाइजेशन में जुट गयी। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक युवक के 28 परिजनों को संदिग्ध माना और उन्हे देर रात पाण्डु नगर के बीमा अस्पताल में क्वारंटाइन के लिए रख दिया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मृतक युवक 150 से अधिक लोगों के संपर्क में था। रात में 28 परिजनों को बीमा अस्पताल में क्वारंटाइन के लिए रखने पर क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। इसी बीच रात में क्वारंटाइन में रह रहे लोग अस्पताल में टहलने लगे तो क्षेत्रीय लोगों ने विधायक को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। 

मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने क्वारंटाइन में रह रहे लोगों का विरोध शुरु कर दिया और प्रशासन से मांग की कि इनको दूसरे अस्पताल में रखा जाये। विधायक ने आरोप लगाया कि यह लोग अस्पताल में घूम-घूमकर थूकते हैं और गंदगी फैलाते हैं, जिससे आस-पास रहने वाले लोग भी कोरोना से ग्रसित हो सकते हैं। विधायक के विरोध के बाद प्रशासन ने विधायक को आश्वस्त किया कि इन्हे दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा और प्रशासन की कोशिश है कि आज इन लोगों को शाम तक शहर से दूर किसी अस्पताल में रखा जाये। विधायक के साथ जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर और पार्षद नीरज वाजपेयी आदि मौजूद रहें। जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बुधवार को बताया कि क्वारंटाइन किये गये मृतक युवक के परिजनों को शहर से दूर किसी अस्पताल में क्वारंटाइन के लिए रखा जाएगा।