कोराना वायरस के योद्धाओं को सुरक्षा किड दे सरकार : मोहम्मदी यूथ ग्रुप






 

कानपुर, कोरोना वायरस की जंग के योद्धाओं को भी इस जानलेवा वायरस ने अपनी चपेट मे लेना शुरु कर दिया है जिसमें स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कर्मी व पत्रकारों को भी कोरोना पाजिटिव होने की खबरों ने ह्रदय को झंकझोर दिया है मोहम्मदी यूथ ग्रुप की एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई जिसमें पूरे देश मे कोरोना योद्धा भी कोरोना पाजिटिव हो रहे है उनके सुरक्षा किड का इंतज़ाम करके ही उनकी ड्यूटी लगाने की मांग केंद्र व राज्य सरकारों से की।वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश से कोरोना वायरस जंग के योद्धाओं में कोरोना पाजिटिव केस आ रहे है हमारे कानपुर शहर में कुछ पुलिसकर्मियो में कोरोना पाजिटिव लक्षण चिंता की बात है या अल्लाह हमारी हिफाज़त के लिये अपनी ज़िंदगी खतरे में डालने वाले पुलिस, स्वास्थ्य, सफाई कर्मियों व पत्रकारो की हिफाज़त कर। हाटस्पाट इलाकों मे पुलिसकर्मियों, चौकी प्रभारियों, थानाध्यक्षों की ड्यूटी करने वालों को खासतौर पर कोरोना वायरस से बचने का सुरक्षित कवच का इंतज़ाम करके ही हाटस्पाट क्षेत्रों में ड्यूटी लगाने व उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाना अति आवश्यक है।

ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि स्वास्थ्य,पुलिस, सफाई कर्मी व पत्रकार भी कोराना पाजिटिव हो रहे है जो देश प्रदेश व शहर के लिए चिंता की बात है कोरोना से मरने वालों की लाश को जब परिवार वाले छू नही सकते जब स्वास्थ्य कर्मी उसका अंतिम संस्कार उसके धर्म के अनुसार करते है, पुलिस कर्मी दिन-रात सड़कों पर ड्यूटी कर हमारी सुरक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहकर भी हमारी सेवा कर रहे है, सफाई कर्मी गंदगी को दूर कर हमारे क्षेत्रों को कोराना वायरस से बचाव मे लगे है पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर हम सबको सड़कों, गलियों, मैदानो में तपती धूप में रहकर भी खबरे पहुंचाने का काम बाखूबी अंजाम दे रहे है इन सभी कोरोना योद्धा को सलाम करते हुए कहा कि उन सभी योद्घा की सुरक्षा की पूरी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें सभी को सुरक्षा कवच व सुरक्षित किड की व्यवस्था कराकर ही पुलिस, सफाई कर्मियों को हाटस्पाट इलाको में ड्यूटी करने भेजे व पत्रकारों को भी केंद्र व प्रदेश सरकार से सुरक्षा किड देने की मांग की।मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, हाजी गौस रब्बानी, मोहम्मद हफीज़, परवेज़ आलम, मोहम्मद जावेद, आसिफ खान, मोहम्मद वसीम, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद मुबश्शीर, शमशुद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे।