कोई न भूखा रहने पाए"" कोई ना भूखा सोने पाए" 

 कानपुर, समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के निर्देश अनुसार कोरोना वायरस महामारी के दौरान जनता कर्फ्यू में निरंतर जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध करा रहे है चाहे भीषण बारिश हो या तेज गर्मी अपनी सेहत की परवाह किए बगैर निरंतर जरूरत मंद लोगो  का पेट भरने में समाजवादी युवा सिख मोर्चा अपना फर्ज निभा रहा है  प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री आटा, दाल, चावल व दूध उपलब्ध कराया जा रहा है, वर्तमान की भाजपा सरकार के कुछ नेता इस महामारी के दौरान मे भी अपनी राजनीति चमका रहे हैं" मोदी की थाली"" मोदी की रसोई"   आदि नाम से भोजन का वितरण कर रहे हैं जो बहुत ही निंदनीय है  आज देश में जो हाल है हम सभी का फर्ज बनता है कि जाति धर्म ,भेदभाव,ऊंच-नीच को छोड़कर सिर्फ और सिर्फ मानवता के नाते लोगों की मदद करें उनको खाना उपलब्ध कराएं जिस प्रकार सैकड़ों लोग अपना काम ,व्यापार, छोड़ कर एक प्रदेश से  दूसरे प्रदेश अपने घर जा रहे हैं यहां भी हम लोगों का फर्ज बनता है कि रास्ते में  जो पैदल निकल रहे हैं उनको खाना ,पानी उपलब्ध कराएं और उनकी हर संभव मदद करें साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए इन सभी का कोरोना की जाच कराई जाए जिससे कोरोना महामारी को रोका जा सके इसी को मुख्य रखते हुए समाजवादी युवा मोर्चा निरंतर अपना कार्य करता रहेगा