कोचिंग मंडी की लाखों की आमदनी बन्द




कानपुर के काकादेव में कोचिंग मंडी है यहां पर सभी तरह की कोचिंग दी जाती है। लगभग यहां सैकड़ो की संख्या में बड़े कोचिंग सेंटर हैं। यही कारण है कि हर घर मे हॉस्टल और लाखों स्टूडेंट यहां रहकर अपने भविष्य को तैयार कर रहे हैं। लाखों की संख्या में रहने वाले छात्रों के लिए यहां सभी सुविधाओं का जमावड़ा है। यहां
मॉल से लेकर सभी दुकानों, रेस्टोरेंट का अच्छा खासा आंकड़ा है। हर रोज यहां छात्रों से लाखों करोड़ों का प्रतिदिन व्यापार होता है, जो अब लॉक डाउन के चलते बन्द है। बाहर रहने वाले छात्र ज्यादा तर बाहर ही खाना भी खाते थे और शाम होते ही पार्टी मॉल और क्लब में होती थी। यह सभी खर्चे आज युवाओं के बच रहे हैं और यही कारण है कि आज पॉकेट मनी का कुछ प्रतिशत ही खर्च हुआ है।