कानपुर, लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से कानपुर प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं।ऐसे में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम लगातार गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो को मदद कर रही है।यशोदा नगर में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराये के मकान रहता है, लाकडाउन के दौरान उसकी दुकान भी बंद चल रही थी, करीब तीन दिन उसके आस पडोस के लोग भोजन दे रहे थे।जिसकी जानकारी आज रवीन्द्र नगर, यशोदा नगर के रहने वाले एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सदस्य सुरेश चन्द्र द्विवेदी को हुई। उन्होंने तत्काल गरीब परिवार से सम्पर्क किया, तो पता चला कि मकान मालिक किराया न देने पर मकान खाली कराने का दबाव बना रहा है।जिस पर एंट्री करप्शन के सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने मकान मालिक से बातचीत कर शासन के आदेश से अवगत कराया, उसके बाद उस परिवार को 2000 रूपये नगद व खाद्य सामग्री, सब्जी आदि दिया।खाद्य सामग्री व रूपये पाकर गरीब मजदूर परिवार की आंखों नम हो गई। उसने एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सदस्य सुरेश चन्द्र द्विवेदी को ह्दय से आभार व्यक्त किया।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि एंटी करप्शन के सदस्य सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने आज मानवता की मिसाल कायम कर दिया है। इससे पहले वह गाय को हरा चारा व पशु पक्षियों को दाना व पानी देकर जनमानस को जागरूक करने का कार्य करते आ रहे हैं।h