कर्मयोगियों के जज़्बे को सलाम, संकट की घड़ी निभा रहे अहम भूमिका
कानपुर।।  कानपुर में कर्मयोगियों की मेहनत, व कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए पाठक एडवांस में समाचार पत्रों की राशि दे रहे हैं। बर्रा शास्त्री चौक स्थित होम्योहॉल संचालक प्रशांत सचान ने वितरक अमर यादव को पूरे साल का एडवांस 1500 रुपये दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी, गर्मी और बारिश में उनके पास समाचार पत्र पहुंच जाता है। काकादेव नवीन नगर निवासी करिश्मा ने कर्मयोगी सुशील गौर को एडवांस में राशि दे दी है।

उनका कहना है कि घर में कई साल से समाचार पत्र आ रहा है। यह काम वाकई तारीफ के काबिल है। ईश्वरीगंज के संजय क्लॉडियस ने वितरक सुंदरलाल को एक वर्ष के रुपये एडवांस में दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि कर्मयोगी से उनका रिश्ता कई साल से चला आ रहा है। बर्रा गांव के देवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कर्मयोगी संजय मिश्र को एडवांस में राशि दे दी है। उन्होंने बताया कि घर तक सुरक्षित तरह से अखबार पहुंच रहा है। वितरक स्वयं जागरूक हैं। किसी तरह की कोई चिंता नहीं है।

सवरेदय नगर अखबार ब्रिकी केंद्र पर कर्मयोगियों को कोरोना से बचने के लिए मास्क व आयुर्वेदिक चाय का वितरण किया गया। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन जवाहर नगर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी की प्रेरणा से प्रतिदिन घर-घर समाचार पत्र पहुंचाने वाले कर्मयोगियों के साथ-साथ स्वच्छता कार्य करने वाले करोना योद्धाओं को भी चाय व मास्क का वितरण किया गया। ओंकारेश्वर विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह व दैनिक जागरण के प्रबंधक पीएसएम समीर गुप्ता, प्रबंधक पीएसएम सुनील सिंह, प्रभारी मनोज श्रीवास्तव की उपस्थिति में प्रात: पांच बजे स्वयंसेवकों की टीम के साथ सवरेदय नगर सेंटर पर कर्मयोगियों से परिचय प्राप्त किया। स्वयंसेवकों ने उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क प्रदान किया और चाय वितरण किया। उनके इस काम की चारों ओर सराहना हो रही है। आरएसएस के विभाग कार्यवाह भावनीभीख, दीपक मिश्र, विजय तिवारी तथा वरिष्ठ कर्मयोगी ज्ञान प्रकाश आर्य, संतोष तिवारी, रज्जन पाण्डेय, गंगा सेवक, दुर्गा द्विवेदी, आनन्द पांडेय, शिवचरण सविता, प्रमोद, विनोद, राकेश रफत अली बशीर आदि लोग उपस्थित रहे।