कानपुर, कन्याओं को भोज कराने पर ईश्वर प्रसन्न हो जाता है ऐसा ही नजारा देखने को बाबू पुरवा में मिला जहां पर समाजवादी पार्टी की महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में कन्या भोज का आयोजन किया गया। उजमा सोलंकी ने बताया कि नवरात्रों में नवमी के दिन कन्या भोज का आयोजन किया गया। कन्या भोज में कोरोना बीमारी को ध्यान में रखकर कन्या भोज में आई सभी कन्याओं के हाथों में सेनेटाइजर लगवा हाथ साफ कराए गए विधि विधान के साथ कन्या भोज में आई कन्याओं के पैर धोकर कन्याओं को भोजन कराया गया। तथा भोजन के उपरांत उपहार भेंट किए गए। मां भगवती से प्रार्थना की गई कि इस कोरोना वायरस जैसी महामारी को खत्म करें आम जनता की रक्षा करें। तथा कन्या भोज में आई सभी कन्याओं को मास्क वितरण किए गए। कन्या भोज में उज़्मा इकबाल सोलंकी, हसन सोलंकी, शानू, इरफ़ान खान ,फ़ैज़,हसन सोलंकी, फारूक आदि लोग मौजूद रहे।
कन्याओं को भोज कराने पर ईश्वर प्रसन्न हो जाता है