कानपुर, महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में काँग्रेस जनो ने कोतवाली में थाना प्रभारी से भेंट कर टी वी चैनल रिपब्लिक भारत और उसके एंकर अरनब गोस्वामी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की! इस सम्बन्ध में अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने थाना प्रभारी को एक तहरीर देकर एंकर अरनब गोस्वामी को अविलम्ब गिरफ्तार करने की भी मांग की!पुलिस को दी तहरीर मे कहा गया है कि महाराष्ट्र में विगत दिनों हुई मॉबलिंचिंग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर दिनांक 21-4-2020 को टी वी चैनल रिपब्लिक भारत और उसके एंकर अरनब गोस्वामी ने न्यूज बुलेटिन में जो अपना भाषण प्रसारित किया है! वह देश, प्रदेश व शहर में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने,विद्वेष फैलाने और कानून व्यवस्था के लिये गम्भीर संकट खड़ा करने की नीयत से किया गया है!तहरीर में यह भी कहा गया है कि उक्त एंकर ने माननीय सांसद व कॉंग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर देश के लाखों करोडों लोगों की भावनायें आहत करने का भी अपराध किया है. जिसका पूर्ण वीडियो भी इसी तहरीर के साथ आपको उपलब्ध कराया जा रहा है।तहरीर में कहा गया है कि उपरोक्त सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत होते हुए कृपया रिपब्लिक भारत टी वी चैनल और उसके एंकर अरनब गोस्वामी के विरुद्ध राजद्रोह सहित सुसंगत धाराओं में मुक़दमा कायम कर तत्काल गिरफ्तार किया जाये।अग्निहोत्री के साथ थाना कोतवाली में तहरीर लिखाने पहुँचे लोगों मे प्रमुख रूप से कनिष्क पांडे, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, के के तिवारी,पुनीत राज शर्मा, आयुष अग्रवाल, गौरव छाबड़ा, संदीप चौधरी आदि रहे!h
कांग्रेसियों ने चैनल एंकर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग की