कानपुर में मिले चार जमाती कोरोना पॉजिटिव केस से देहात पुलिस हुई सतर्क





- जनपद में सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

कानपुर । कानपुर में एक साथ मिले चार जमाती कोरोना पॉजिटिव के बाद जनपद मे भी हलचल बड़ गई है। जिला प्रसाशन और पुलिस ने जगह-जगह ऐसे लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है जो किसी जमात से आये हैं। या किसी जमाती के सम्पर्क में आये हैं। स्वास्थ्य विभाग को जांच में कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस बल भी टीमों के साथ सतर्कता के साथ कोरोना की जंग में लगे हुए हैं।

देश आज एक कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है। इस लड़ाई में आज सभी लोग एक दूसरे का साथ भी दे रहे हैं। भारत मे अभी कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या कम थी और धीरे-धीरे यह सिलसिला थमने भी लगा था। लेकिन इसके बाद ही जमातियों की एक जगह एकत्रित होने की सूचना मिलने से देश मे दहसत हो गई। यह दहशत तब बढ़ गई जब इस जमात में शामिल होने वाले कुछ लोग कोरोना पॉजिटव पाये गये। इसी कड़ी में शुक्रवार को कानपुर के चार जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया। रिपोर्ट आते ही कानपुर नगर का प्रसाशन अलर्ट हो गया।

जैसे ही यह खबर कानपुर देहात पहुची, यहां का प्रसाशन और पुलिस मुस्तेद हो गया और पूरे जनपद में सर्च ऑपरेशन की तैयारी शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अनुराग वत्स्य ने बताया कि वो लगातार पूरे जनपद में सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रहे हैं। इसके बाद भी अगर कोई ऐसा व्यक्ति जो संदिग्ध है, और वो खुद को छिप रहा है उसको पकड़कर जल्द कोरनटाइन के लिए भेजा जाएगा। इसी बीच अगर कोई उसमें खलल डालेगा तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी जगह सीएमओ के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें मस्जिद, मदरसों आदि के साथ सम्भावित जगहों पर जाकर जांच कर रहे हैं। गाइड लाइन के हिसाब से सभी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। एक्सपर्ट का सुझाव व रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।