कानपुर में कोरोना से हुई तीसरी मौत, तीनों की मौत के बाद आयी रिपोर्ट

- कानपुर में अब तक 91 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
- जनपद में हॉट स्पॉट इलाकों की संख्या हुई 19

कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को पहली जांच रिपोर्ट आने तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 91 तक जा पहुंची है। इनमें अंतिम मरीज की पुष्टि होने से पहले ही मंगलवार देर रात मौत हो गयी है। जबकि पहले कोरोना ग्रसित मरीज की मौत पिछले सोमवार को हुई थी। इस प्रकार कानपुर में कोरोना पॉजिटिव से ग्रसित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। तीन मौतों व लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक में खलबली मची हुई है।
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुए जलसे में शामिल तब्लीगी जमाती कानपुर प्रशासन की मुश्किले बढ़ा रहे हैं। यहां पर तब्लीगी जमाती व उनके संपर्क में आये और विदेश से आये लोगों में 91 में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि गुरुवार को पहली जांच रिपोर्ट आने तक हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि जो अंतिम जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसकी मौत मंगलवार की देर रात हो गयी थी। उसका अंतिम संस्कार बुधवार को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ था और अभी आयी जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक कुली बाजार का रहने वाला था और ब्रश कारोबारी था। उसे मंगलवार को ही जिला अस्पताल उर्सला में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि कुली बाजार पहले से ही हॉट स्पॉट की श्रेणी में है, पर उनके परिजनों और उनके नजदीकियों की जांच की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि अब तक जनपद में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गयी है। पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत पिछले सोमवार (13 अप्रैल) को हुई थी और दूसरे मरीज की मौत 20 अप्रैल (सोमवार) को हुई थी। कल जिस मरीज की मौत हुई है उसके सभी परिजनों सहित जिनके-जिनके संपर्क में रहा उन सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा। बताया कि कुल 91 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में तीन की मौत हो चुकी है और सात सही हो चुके हैं। अभी भी 81 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों का हैलट अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल और सरसौल में इलाज चल रहा है।

24 घंटे में हुए 12 पॉजिटिव
शहर में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 394 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 12 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पॉजिटिव केस में एक बुजुर्ग की मौत के बाद रिपोर्ट है, वहीं संक्रमित मिले गल्ला कारोबारी की भाभी, बेटा और पड़ोसी भी संक्रमित मिले हैं। इस बार सबसे ज्यादा कर्नलगंज में पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि सर्वाधिक केस वाले कुलीबाजार में दो मामले मिले हैं। इसके साथ ही पहले से संक्रमित मरीजों की दोबारा जांच में आठ की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है।

कारोबारी की उर्सला अस्पताल में हुई थी मौत
कुलीबाजार के ब्रश कारोबारी की मंगलवार दिन में अचानक तबीयत खराब हो गई थी और स्वजन उन्हें लेकर उर्सला अस्पताल पहुंचे लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने बगैर किसी पूछताछ के शव स्वजनों को सौंप दिया। बुधवार सुबह स्वजन दाह संस्कार करने भैरव घाट पहुंचे तो नगर निगम के कर्मचारियों ने पूछताछ की। बेटे व परिजनों ने पूरी जानकारी दी तो कर्मियों ने जिलाधिकारी को जानकारी दी। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश के बाद स्वास्थ्य टीम ने घाट पर जाकर शव से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। गुरुवार को केजीएमयू से आई जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

छठे नंबर पर पहुंच गया कानपुर
दुनियाभर में तांडव मचा रहा कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। इसके चलते रोजाना भारत में मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं यूपी में रोजाना कोरोना संक्रमित के नए नए केस सामने आ रहे है। यूपी के कानपुर में भी कोरोना पीड़ितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और सहारनपुर के साथ ही मुरादाबाद के बाद कानपुर कोरोना संक्रमितों के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गया है। जबकि कानपुर में पहला पॉजिटिव केस 23 मार्च को आया था और 30 दिन बाद 91 के आंकड़े के साथ यूपी में छठे स्थान पर पहुंच गया है। यहां पर तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हो गयी है। पहला कोरोना मरीज 15 दिन के इलाज के बाद सही हो गया और वह घर पर क्वारंटाइन में है। इसी तरह दो विदेशी सहित छह तब्लीगी जमाती भी सही हो चुके हैं, जिन्हे हैलट के कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है।n