कानपुर में कोरोना से चौथी मौत, संक्रिमतों का आंकड़ा पहुंचा199





कानपुर शहर में कोरोना पॉजिटिव चौथी मौत हो चुकी है। कलक्टरगंज के गल्ला कारोबारी की पत्नी की मौत के बाद आई जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि पहले दो जांच रिपोर्ट में एक निगेटिव और दूसरी पॉजिटिव होने से संशय की स्थिति बन गई थी। मौत होने पर स्वास्थ्य टीम ने शव से नमूना संकलित करके जांच के लिए भेजा था। मंगलवार सुबह आई तीसरी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटव की पुष्ट होने के बाद कोरोना संक्रमित चौथी मौत होने की बात सामने आई है। जिले में अबतक 199 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 18 ठीक हो चुके हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह शहर में कोरोना संक्रमण के 177 एक्टिव केस हैं। 

कोविड-19 अस्पताल प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ने वाली व्यापारी की पत्नी की तीसरी बार भी कोरोना पाॅजिटिव पाई गईं हैं। इसकी सूचना जिलाधिकारी और सीएमओ को दी गई है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि कोरोना से जिले में चौथी मौत हुई है और मन्नापुरवा का एक और युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

कानपुर में कोरोना वायरस का दायरा हॉट स्पॉट से बाहर भी तेजी से फैलने लगा है। थाने चौकी के नौ पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बाद पुलिस लाइन के दो इंस्पेक्टर व सिपाही भी पॉजिटिव मिले हैं। पुलिस लाइन का एक हिस्सा सील कर दिया गया है। सोमवार को आई रिपोर्ट में कुल सात संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 199 हो गई है, जिसमें 18 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और तीन संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इस तरह शहर में कोरोना पॉजिटिव 178 एक्टिव केस हैं।

सीमएओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि सोमवार को जीएसवीएम की लैब में दो शिफ्ट में 306 नमूनों की जांच हुई। इनमें सात कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि 299 निगेटिव। संक्रमितों में तीन पुलिस कर्मी, आलिया चौराहे का एक युवक, गढ़इया मोहल्ला का एक किशोर, मन्नापुरवा का 22 वर्षीय युवक एवं बाबूपुरवा का 52 वर्षीय अधेड़ शामिल हैं। जीएसवीएम के कोविड-19 अस्पताल के आइसीयू में भर्ती पांच कोरोना संदिग्ध मरीजों की सोमवार को मौत हो गई।

इसमें एक कलक्टरगंज के गल्ला व्यापारी की 49 वर्षीय पत्नी भी हैं। उन्हें बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत पर शनिवार को भर्ती किया गया था। रविवार को भर्ती गुंजन विहार निवासी 33 वर्षीय युवक ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। वहीं, रविवार शाम भर्ती हुए मंधना निवासी 20 वर्षीय युवक, रविवार को भर्ती यशोदा नगर की 75 वर्षीय वृद्धा और शनिवार को भर्ती एक अधेड़ ने रविवार देर रात दम तोड़ दिया। सभी की नमूने लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट मंगलवार तक आ सकती है।

-कोविड आइसीयू में भर्ती पांच संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई है। सभी की हालत बेहद गंभीर थी और सभी को निमोनाइटिस थी। उनके फेफड़े ठीक से काम नहीं कर रहे थे। इन्हें वेंटीलेटर पर भी रखा गया था।s