कानपुर । कानपुर में कोरोना वायरस का कहर और बढ़ता जा रहा है। सुबह आई रिपोर्ट में आठ लोगों के कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद अब तीन और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ एके शुक्ल का कहना है कि यह तीनों ही लोग कुलीबाजार के हैं। जिस तरह से कुलीबाजार में मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह अब कोरोना का बड़ा सेंटर प्वाइंट बनकर उभरा है। कानपुर में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों से अचानक तेजी आनी शुरू हो गई है। कुलीबाजार कर्नलगंज, ग्वालटोली, रोशननगर, किदवईनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। खासतौर पर कुलीबाजार तो कोेरोना का बड़ा डेंजर जोनकर बनकर उभरा है। यहां पर रोज नए मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। गुरूवार दोपहर को कुलीबाजार के तीन अन्य लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। इसी के साथ कानपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 94 पर पहुंच गई है। सुबह आठ लोगों में हुई थी पुष्टि इससे पहले गुरुवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में आठ और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसमें ब्रश कारोबारी के दिवंगत 72 वर्षीय पिता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनकी मौत के बाद घाट जाकर मेडिकल टीम ने नमूना लिया था। वहीं अन्य सात कोरोना पॉजिटिव मामलों में कर्नलगंज क्षेत्र के छह और कुली बाजार के दो लोग शामिल थे। कुलीबाजार में लगातार बढ़ रहे हैं मामले आपको बता दें कि कुलीबाजार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर कोरोना संक्रमण से एक मौत भी हो चुकी है। यहां पर संक्रमितों की संख्या भी तीन दर्जन के आसपास पहुंच गई है। ऐसे में कोरोना वायरस का सबसे डेंजर जोन कुलीबाजार बन गया है। जिस प्रकार से मामले आ रहे हैं। उसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के माथें पर भी चिंता की लकीरें खिंची हुई हैं। वहीं अब इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि क्या गुरूवार रात तक कानपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या क्या शतक को पार कर जाएगी।s
कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा