कानपुर में कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग की हैलट में हुई मौत, रिपोर्ट पर टिकी निगाहें

  • लखनऊ के एसजीपीजीआई की रिपोर्ट आने के बाद मौत से उठेगा रहस्य, मृतक में मिले थे कोरोना के लक्षण





कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में मेडिकल कॉलेज से सम्बंद्ध हैलट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती बुजुर्ग की मौत ने स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन की बैचेनी को बढ़ा दिया है। मृतक बुजुर्ग में कोरोना जैसे लक्षण की आशंका के चलते सैम्पल लेकर जांच के लिए लखनऊ एसजीपीजीआई भेजा गया है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। संदिग्ध कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत ने सभी को भयभीत कर रखा है।
जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित आजाद नगर में रहने वाले 77 वर्षीय बुजुर्ग को शुक्रवार को तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने सर्वोदय नगर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालात बिगड़ने पर शुक्रवार दोपहर बुजुर्ग को हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उन्हें मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती कराते हुए इलाज शुरु किया गया। इलाज के दौरान उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने जांच के लिए उनका थ्रोट व नेजल स्वाब सैम्पल लिया और लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) भेज दिया। इस बीच बुजुर्ग की सांसें थम गई। कोरोना वायरस संक्रमित जैसे लक्षण वाले बुजुर्ग मौत के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सावधानी के साथ शव को विशेष बैग में सील किया गया।
इसके बाद शव को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एम्बुलेंस से घर भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों को रिपोर्ट आने तक बैग किसी को भी न खोलने की हिदायत दी है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिसके बाद ही इस मौत के रहस्य से पर्दा उठ सकेगा।