कानपुर में कोरोना की चपेट में आया सिपाही, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
- थाना को कराया जाएगा सेनिटाइजेशन, संपर्क में आये कर्मचारियों की होगी जांच

कानपुर । कानपुर के मेडिकल कॉलेज में जब से कोरोना जांच शुरु हुई तो रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज तक कानपुर में 94 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं। हालांकि अभी तीसरी जांच रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक आना बाकी है। इसी बीच पुख्ता सूत्रों ने बताया कि अनवरगंज थाना का एक सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव हो गया। इस बात की जानकारी जैसे ही विभाग पहुंची तो हड़कंप मच गया। हालांकि अभी सीएमओ की ओर से पुष्टि नहीं की गयी। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की अधिकारिक पुष्टि होते ही थाने को सेनिटाइजेशन कराया जाएगा। इसके साथ ही सिपाही के संपर्क में आने वाले सभी कर्मियों व उसके परिचितों की जांच करायी जाएगी।

कोरोना वायरस का डेंजर जोन बन चुके कुली बाजार से सटे अनवरगंज थाना पर भी इसका अटैक हो गया है। अनवरगंज थाना में तैनात एक सिपाही भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वैसे यूपी पुलिस में कोरोना पॉजीटिव का यह संभवतः पहला मामला है। सिपाही के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद अब पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कराने की बात कही जा रही है। वहीं, एसपी पूर्वी का कहना है कि जो भी संपर्क में आया है, सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं, क्लोज कांटैक्ट वालों को जरूर क्वारंटाइन कराएंगे।

कानपुर में कोरोना वायरस ने पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से अपने पैर पसारे हैं, उसके बाद हर कोई परेशान दिख रहा है। खासतौर पर कुली बाजार तो कोरोना वायरस का पूरी तरह से डेंजर जोन बन चुका है। कानपुर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले कुली बाजार से ही जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनवरगंज, कर्नलगंज, जाजमऊ, रोशननगर, किदवईनगर, चमनगंज आदि जगहों पर कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा है।

हेड कांस्टेबल है कोरोना पॉजीटिव
अभी तक जो जानकारी मिल रही है, उसमें अनवरगंज थाना में तैनात हेड कांस्टेबल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह बात सामने आने के बाद यहां पर तैनात पुलिस अफसरों और सिपाहियों में भी हड़कंप की स्थिति है। अनवरगंज थाना को सेनीटाइज करने के साथ ही सिपाही के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। इसके अलावा पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन पर भेजने की बात कही जा रही है। अनवरगंज थाना के सिपाही के कोरोना पॉजीटिव मिलने के मामले को यूपी पुलिस का संभवतः पहला मामला माना जा रहा है। फिलहाल इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि इससे पहले भी ड्यूटी के दौरान यूपी पुलिस के किसी सिपाही या अफसर में कोरोना संक्रमण पॉजीटिव आया हो। सिपाही के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद अब पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है। इस संबंध में एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। स्वास्थ्य विभाग से अधिकारिक पुष्टि के बाद सिपाही के संपर्क में जितने लोग आए हैं, उनके सैंपल लिए जाएंगे। इसके साथ ही उसके सभी नजदीकियों को क्वारंटाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय होगा, परिस्थितियों के अनुसार लिया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला से भी बात करने का प्रयास किया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।n