कानपुर के हॉट स्पॉट में इलाकों फिलहाल नहीं होगी ढील : डीआईजी
- डीआईजी ने कर्नलगंज क्षेत्र का निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
- जनपद में बढ़ रहे मरीजों पर सख्त हुआ प्रशासन

कानपुर । कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने से बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कानपुर में भी 13 इलाकों को हॉट स्पाट की श्रेणी में रख दिया गया है। इन क्षेत्रों में सम्लित कर्नलगंज थाना क्षेत्र भी है और पुलिस बराबर मुस्तैद है। शनिवार को डीआईजी अनंत देव ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिये। डीआईजी ने साफ कहा कि हॉट स्पॉट इलाकों में फिलहाल किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने जनता से अपील भी कि इस महामारी के खात्मे के लिए लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें।


कोरोना वायरस का प्रकोप प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है। इसके संक्रमण का नियंत्रित करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने 15 जिलों के उन क्षेत्रों को सील करने का फैसला किया है, जहां पर कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। इन जिलों के प्रभावित इलाकों में तीन मई तक कोई भी आवाजाही नहीं होगी। इन जिलों में कानपुर नगर भी शामिल है। क्योंकि शासन ने उन जिलों को इसमें चिन्हित किया है जहां पर छह से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज आये हैं। ऐसे में कानपुर नगर में अब तक 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं और आठ इलाकों को पहले से ही रेड जोन घोषित किया गया था। शासन के निर्देशानुसार जनपद के 13 इलाकों को हॉट स्पॉट की श्रेणी में रखा गया है, जिनमें शहर के 12 इलाके और ग्रामीण क्षेत्र का एक इलाका शामिल है। इन इलाकों की ड्रोन कैमरों के जरिये बराबर निगरानी की जा रही है और आलाधिकारी भी जमीनी हकीकत जानने के लिए निरीक्षण करते हैं। 
 

शनिवार को भी डीआईजी अनंत देव ने कर्नलगंज थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्षेत्र के उन सभी बैरिकेटिंग को देखा जहां पर मुख्य रास्ते हैं। हर प्वाइंटों में मुस्तैदी से खड़े सिपाहियों को देख खुशी भी जाहिर की और कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां पर न आने पाये। उन्होंने लोगां से बात करते हुए कहा कि कोई समस्या तो नहीं, इस पर उपस्थित घरों के छज्जों से देखते हुए लोगों ने कहा कि कोई समस्या नहीं है। कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में कोई समस्या तो नहीं। इस पर लोगां ने कहा कि कोई समस्या नहीं है। डीआईजी ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होम डिलेवरी के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है लोग घरां में रहें बाहर न निकले। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें, सावधानी ही बचाव है। बताया कि आईआईटी कानपुर के ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है जिसकी क्षणता एचडी क्वालटी है। उन्होंने साफ कहा कि कानपुर में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में हॉट स्पॉट इलाकों को फिलहाल खोलने का विचार नहीं है। शासन के निर्देश पर तीन मई के बाद विचार किया जाएगा। उन्होंने मौजूद कर्नलगंज थाना प्रभारी देवेन्द्र विक्रम सिंह से कहा कि बराबर नजर बनाये रखें और किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण की जानकारी मिले तो तत्काल विभाग और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी जाये। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर नगर निगम द्वारा भी सुचारू रूप से कार्य किया जा रहा है। कहा कि पुलिस इन इलाकों में बेहतर कार्य कर रही है, ड्यूटी के साथ लोगों की सहायता भी कर रही है।

यह इलाके घोषित हैं हॉट स्पॉट
एसएसपी अनंत देव ने बताया कि हलीम मुस्लिम स्कूल चमनगंज, हुमायूं मस्जिद कर्नलगंज, हाजी इनायत मस्जिद कुली बाजार, शेख लालमन मस्जिद कुलीबाजार, हाता वाली मस्जिद कुली बाजार, खैर मस्जिद मछरिया नौबस्ता, नसीमाबाद मस्जिद मछरिया, मदरसा हिदायत उल्लाह मछरिया, सूफा मस्जिद बाबूपुरवा, बिलाल मस्जिद मुंशीपुरवा, बाबूपुरवा, काजियानी मस्जिद घाटमपुर, रहमानिया मस्जिद घाटमपुर, बड़ी मस्जिद बरीपाल सजेती को हॉट स्पॉट इलाकों के रुप में चिन्हित किया गया है। बताया कि इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकल रहा है। शासन से निर्देश मिलते ही इन क्षेत्रों को खोला जाएगा, फिलहाल लोगों की हर संभव पुलिस मदद कर रही है।