कानपुर आईआईटी निदेशक का फेसबुक अकाउंट हैक, ठगों ने मांगी मदद, मुकदमा दर्ज



— पुलिस अधीक्षक पश्चिम ने आईटी सेल के साथ पुलिस टीम को हैकरों की धरपकड़ में लगाया

कानपुर । लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराधी अधिक सक्रिय हो गए हैं। साइबर अपराधी बड़े स्तर पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। साइबर ठगों ने दुनिया में अपनी टेक्नोलॉजी के लिए प्रसिद्ध आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर और निदेशक को निशाना बनाया है।
शातिर हैकरों ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लोगों से मदद की मांग कर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। आईआईटी निदेशक के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। निदेशक ने कल्याणपुर थाने में तहरीर दे मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
आपको बता दें कि, भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (आईआईटी) के डायरेक्टर अभय करिंदकर फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। साइबर ठगों ने उनका फर्जी फेसबुक अकाउन्ट बना डाला। साथ ही साथ उनके परिचितों को फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज भेज मौजूदा कोरोना महामारी में मद्द के लिए रुपयों की मांग की। जानकारी होने पर डायरेक्टर ने पुलिस से शिकायत की। आईआईटी निदेशक की शिकायत मिलने पर कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ अनिल कुमार ने बताया कि आईआईटी डायरेक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। एसपी पश्चिम ने यह भी बताया कि उनके साथ ही अब कई विभागाध्यक्षों और प्रभारियों की फर्जी ईमेल आईडी हैक किए जाने के मामले में भी सामने आ रहे हैं। सभी मामलों की जांच के लिए पुलिस की आईटी सेल कर्मियों के साथ टीम को लगाते हुए हैकरों की धरपकड़ के लिए लगाया गया है।