कानपुर 5 अप्रैल को होगा रोशन : इखलाक अहमद डेविड



कानपुर 04 अप्रैल हमारे मुल्क के वज़ीर ए आज़म की अपील पर कानपुर शहर मोमबत्ती, दीयों व मोबाईल ट्रार्च की रोशनी से जगमगा जाएगा जिसमें लोगो ने मोमबत्ती दीयों को इकट्ठा करना शुरु कर दिया है। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा मुल्क के वज़ीर ए आज़म जनाब नरेन्द्र मोदी साहब ने कोरोना वायरस की जंग मे अपने को अकेला महसूस करने वालों के जज़्बे को जगाने देश के नागरिकों को कोराना वायरस की जंग मे एकजुटता के पैगाम को हिंदुस्तानियों के घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से 05 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरो की छतो, बालकनियों, घर के दरवाज़ों के बाहर मोमबत्ती, दीयों व मोबाईल की ट्रार्च को जलाना है और कोराना वायरस के खिलाफ हिंदस्तानियों के अकेलेपन व मायूसी को दूर कर उनमें जज़्बा कायम करने के मकसद से यह अपील की। 

मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने वज़ीर ए आज़म की अपील का समर्थन करते हुए कानपुर शहर की आवाम से उस पर अमल करने की गुज़ारिश की साथ ही शहरवासियों से लाकडाउन का पालन कर घरो से बेवज़ह बाहर न निकले, देश मे दोबारा लानी है अगर खुशहाली मायूसी को भगाना है दूर तो कुछ समय के लिए अपनानी होगी सामाजिक दूरी कोरोना वायरस को मिटाने के लिए यह कदम है ज़रुरी आज कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले परिवार न हो मायूस देश की 130 करोड़ आवाम है उनके साथ हारेगा कोरोना जीतेगा इंडिया।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप की अपील पर 24 मार्च से रोज़ घरों की छतों, आंगनो व कमरों मे रात 10 बजे अज़ाने देकर दुआएं की जा रही है अज़ान की बरकत से अल्लाह कोरोना वायरस से हिंदुस्तानियों की हिफाज़त करे 05 अप्रैल को भी सभी रात 10 बजे ही अज़ानों का एहतिमाम करने की अपील देश के मुस्लिम भाईयों से की।