कांपते हाथों से आठ वर्षीय बेटे को फांसी लगा एलआईसी एजेंट पिता ने भी दे दी जान


—पत्नी की मौत के बाद से अवसादग्रस्त चल रहा था एलआईसी एजेंट
—बड़े भाई के पहुंचने पर घटना की हुई जानकारी, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजा

 
फोटो, फ़ाइल

कानपुर ।  हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिल दिहला देने वाली घटना सामने आई। एक पिता ने अपने आठ वर्षीय बेटे को फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब बड़ा भाई उसे बुलाने पहुंचे।
अंदर कमरे पर पहुंचने पर वह भाई और भतीजे के शव फांसी पर लटके देख स्तब्ध रहे गए और बिल्डिंग में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। घटना के बीच कुछ समय पूर्व पत्नी की मौत के चलते अवसादग्रस्त होने के चलते किए जाने की बात परिवारीजन कह रहे हैं।
हरबंश मोहाल के गड़रिया मोहाल की मिलन वाली बिल्डिंग है। बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के फ्लैट में रहने वाले हेमंत कनोडिया (40) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) एजेंट थे। वह अपने कक्षा दो में पढ़ने वाले आठ वर्षीय बेटे अनय के साथ रहते थे। एलआईसी एजेंट की पत्नी रीता की बीते महाशिवरात्रि को बीमारी के चलते हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद से एजेंट काफी परेशान रहने लगा। हालांकि इस बीच पिता—पुत्र पास में रहने वाले बड़े भाई प्रभात कनोडिया के घर रोजना खाना खाने जाते थे। बुधवार की शाम को हेमंत बड़े भाई के घर खाना खाने नहीं पहुंचा। उन्होंने मोबाइल पर कॉल की लेकिन स्विच आफ आया।
गुरुवार को भी फोन बंद आने पर बड़े भाई प्रभात छोटे भाई को बुलाने घर पहुंचे तो अंदर से लॉक दरवाजा कई आवाज लगाने के बाद भी नहीं खुला। किसी तरह से उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला और अंदर पहुंचे। कमरों में भतीजे व भाई का फांसी पर लटका शव देख उनकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए और शवों को फंदे से उतारते हुए कब्जे में लिया। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि एजेंट ने पहले बेटे को मुंह पर कपड़ा ढका और उसे फांसी लगा दी। बच्चे के चेहरे पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम को कपड़ा ढका मिला है। बेटे को फांसी लगाने के बाद पिता ने खुद भी फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि मृतक बीमा एजेंट पत्नी की कुछ समय पूर्व हुई मौके के बाद से परेशान रहता था। इसके चलते ही उसने ऐसा आत्मघाती कदम को उठाया है। जांच में मृतक द्वारा कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्यवाही की जा रही है। उधर, मृतक एजेंट के इस कदम से उसके भाई व अन्य रिश्तेदार व करीबियों को हैरान कर दिया है और सभी रो—रोकर बेहाल है।