जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा हॉटस्पॉट व लॉक डाउन  क्षेत्रों के अंतर्गत अनवरगंज क्षेत्र का भ्रमण




कानपुर नगर दिनांक 23 अप्रैल 2020 l जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी तथा डीआईजी/ एसएसपी श्री अनंत देव ने आज हॉटस्पॉट व लॉक डाउन  क्षेत्रों के अंतर्गत अनवरगंज क्षेत्र का भ्रमण किया l  इस दौरान जिलाधिकारी  ने उनके द्वारा प्रारंभ की गई पुलिस  सिपाहियों व  कोरोना  योद्धाओं के लिए मौसमी फल वितरण योजना की भी क्रॉस चेकिंग की । उन्होंने प्रतिदिन थाने में फल आने के विषय मे  जानकारी की तो उपस्थित पुलिस सिपाहियों ने बताया कि  मौसमी फल प्रतिदिन उनके थाने में आ रहे है । जिलाधिकारी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन हो यह सुनिश्चित किया जाए।  लोग घरो में  ही रहे यह एलाउंसमेन्ट होता रहे  । घर से निकलने वालो को कड़ाई से अनुपालन कराया जाये क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना की सोशल वैक्सीन है। जिलाधिकारी  ने निर्देशित करते हुए कहा कि लॉक  डाउन का पालन कराते हुए लोगों को आरोग्य ऐप के विषय में भी विस्तार से बताया जाए कि यह ऐप उन्हें कोरोना के संकट से अलर्ट करेगा सभी को अपने स्मार्ट फोन में इस एप को अवश्य अपलोड करना चाहिए यह एप कोरोना का सुरक्षा कवच है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों में व लॉक डाउन क्षेत्रों में कड़ाई से अनुपालन किया जाए यदि इस में लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  जिलाधिकारी   ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कोई ट्रक अथवा मालवाहक वाहन  यात्रियों के परिवहन में लिप्त पाया जाए तो उसके विरुद्ध अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाए तथा उसके वाहन को तत्काल जप्त कर लिया जाये। जिलाधिकारी, डीआईजी  ने  चमनगंज बेगमगंज, बादशाही,, यतीम खाना, Halim Muslim college , , बिरहाना रोड ,माल रोड, कैंट थाना, चकेरी , जाजमऊ आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया।s