जिलाधिकारी व डीआईजी ने हॉटस्पाट क्षेत्र का किया निरीक्षण, घरों से न निकलने की दी हिदायत


कानपुर। लॉक डाउन के बाद भी जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों से प्रशासन और पुलिस मुस्तैद हो गई है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी और डीआईजी/एसएसपी अनंत देव ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण कर वहां मौजूद अधिकारीयों को लॉक डाउन कड़ाई से पूरे करवाने के निर्देश दिए।

देश मे कोरोना के चलते बहुत जल्द लॉक डाउन का फैसला ले लिया गया था। जिससे आज के हालात देखते हुए विश्व मे भारत सबसे अच्छी स्थिति में नजर आता है। कुछ लापरवाह जमातियों के चलते देश मे कोरोना पॉजिटिव लोगोज की संख्या जरूर बढ़ी है पर अभी भी सब कंट्रोल में है। कानपुर में बीते 24 घण्टों में 40 से अधिक कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने से का जनपद के जिला प्रशासन जरूर परेशान है। इसी कड़ी में जनपद के जिलाधिकारी ने 20 अप्रैल से मिलने वाली राहत में जनपद को नहीं रखा है और जनपद पहले से अधिक सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉक्टर ब्रह्मदेव राम तिवारी और डीआईजी/एसएसपी अनंत देव ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का सोमवार को निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने बताया कि बढ़ते हुए कोरोना केसों के दृष्टिगत कांटेक्ट रेसिंग की पॉलिसी बनाते हुए फर्स्ट हैंड से जुड़े हुए लोगों और सब जगह उनके फर्स्ट हैंड कॉन्ट्रैक्ट, सेकेंड हैंड कांटेक्ट को ट्रेस करते हुए उनकी रेंडम बेस पर सस्पेक्टेड केसों की बड़े पैमाने पर सैंपलिंग किंज रही हैं।

जनपद में रैपिड टेस्ट को भी अब शुरू किया जा रहा है जिससे कि वायरस जहां जहां फैला है उन जगहों को ट्रेस कर सके। उनको फाइंड आउट करके उसके और उसके आधार पर अपनी रणनीति बनाकर उनके ट्रीटमेंट के लिए उनके कोरोन टाइन फैसलटीज के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई है। प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रेस करते हुए उनके इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था कर कर रहा है। जिलाधिकारी और डीआईजी ने जाजमऊ, किदवई नगर, चमनगंज, बेगमगंज आदि थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हॉटस्पॉट तथा लॉक डाउन क्षेत्रों का भ्रमण किया।