जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम व कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

  • सभी अधिकारी व कर्मचारी मास्क लगाकर करे कार्य व सोशल डिस्टेसिंग का करें पालन: डीएम



कानपुर देहात 20 अप्रैल 2020
शासन के निर्देशों के तहत कोविड-19 कोरोना वायरस जनपद लाक डाउन के चलते 20 अप्रैल से कुछ विभागों में आदि कार्य हेतु कार्यालय खुलने के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट में स्थापित जनपदस्तरीय कन्ट्रोल रूम, एडीएम प्रशासन कार्यालय में बनाये जा रहे व नजारत, संयुक्त कार्यालय, कोषागार कार्यालय आदि कार्यालयों में जाकर जायजा लिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाली शिकायतांे का समय से निस्तारण किया जाये तथा राशन, स्वास्थ्य आदि विभागों के प्राप्त होने वाली शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को अवगत कराते हुए समस्या का निस्तारण समय से कराये। उन्होंने निर्देशित किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये तथा मास्क अवश्य लगाये तथा खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोये तथा सेनेटाइज करते रहे तथा जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी लगाई गयी है वह समय से उपस्थित रहेगे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर क्षम्य नही किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि कन्ट्रोल रूम नम्बर 05111-271007, 05111-270100, 05111-271266 या व्हाट्सएप नम्बर 9044070030, 7080815336 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है तथा शिकायत का निस्तारण शीघ्र किया जायेगा। वहीं इसके पश्चात जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन कार्यालय में बनाये जा रहे पास की जानकारी जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल से ली तथा कहा कि ई-पास भी जारी करे तथा जो पुराने पास पहले लाक डाउन 14 अप्रैल तक बने थे उनका भी निस्तारण करते हुए नये पास जारी करे। वहीं उन्होंने कुल कार्यालयों में बिना मास्क के कार्य कर रहे कर्मचारियों को कडी फटकार लगाते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी मास्क लगाकर कार्य करेगे तथा हाथों को सेनेटाइज करते रहेंगे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी करंे। जिलाधिकारी ने कहा कि गाईड लाइन के अनुसार ही कार्य करेंगे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, चकबन्दी अधिकारी उदय प्रताप वर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।