जिलाधिकारी की अपील, संकट की इस घड़ी में लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिग का करें पालन


कानपुर । पूरा देश इस वक्त बड़े ही संकट की घड़ी से जूझ रहा है हर कोई इस संकट की घड़ी में अपने आप को बचाने में जुटा हुआ है। शासन प्रशासन लगातार लोगों से अपील करता हुआ नजर आ रहा है कि इस लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन गंभीरता से करें क्योंकि ना जाने कब यह महामारी आप तक पहुंच जाए। इसलिए आप अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपनों की सुरक्षा का भी ध्यान दें । और वह तभी संभव है जब आप अपने घरों पर रहेंगे। यह बात कानपुर के जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने अपील के दौरान कही। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस जो समय देश का चल रहा है वह अत्यंत कठिन दौर है इस कठिन दौर में हम सभी को सरकार के निर्देशों का पालन करना ही होगा क्योंकि इस महामारी से बचाव का मात्र केवल उपाय घरों पर रहना ही है वह तभी संभव है जब आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने अपने घरों पर रहकर अपनी सुरक्षा के साथ अपनों की सुरक्षा का भी ध्यान दें ।उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इसका कड़ाई से पालन किया जाए कानपुर नगर एक बड़ा महानगर है ऐसे तंग गलियां और मोहल्ले हैं जहां पर इन नियमों का पालन कराना बड़ी कठिन चुनौती है लेकिन यह असंभव भी नहीं यह तभी संभव है जब खुद अपने मन से सोचें कि हमें लॉक डाउन के नियमों का पालन करना ही है और यह तभी संभव है जब लोग खुद इसका कड़ाई से पालन करें अन्यथा शत-प्रतिशत इसका पालन कराना असंभव ही है। डीएम ने उम्मीद जताई है कि लोग इस लॉक डाउन के नियमों का पालन करेंगे उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोग जो कहीं से भी बाहर से आए हो विदेश से आए हो उनके बारे में आप हमारा एक हेल्पलाइन नंबर कंट्रोल रूम पर उसकी सूचना दे सकते हैं। बताया कि 12 मार्च के बाद जो भी बाहरी लोग शहर आए हैं वह टोल फ्री कंट्रोल नंबर पर सूचना दर्ज करा सकते हैं इसके साथ ही जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में भी इसकी सूचना देने के लिए नंबर उपलब्ध कराया जा रहा है तू 0512 2304777,2377888 इन दोनों नंबर पर पूरी सूचना आप दे सकते हैं लोगों से अपील है कि जो विदेश यात्रा करके आए हो उनके बारे में सूचना दें जिससे आगे की रणनीति भी तैयार की जा सके। और शहर को स्वस्थ रखा जा सके।