जन विहीन रैली के द्वारा योग गुरु ज्योति बाबा ने कोरोना से बचने के लिए घर पर रहने का संदेश दिया


कानपुर, जन विहीन रैली के द्वारा कोरोना महामारी से देश व स्वयं को  बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की नीति का पालन जरूरी है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत फर्स्ट अप्रैल पर जन विहीन रैली में अपने एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि मेडिकल फैसिलिटी के क्षेत्र में अव्वल देश इटली ,ब्रिटेन और अमेरिका की शुरुआती अनदेखी के कारण आज चीन से भी ज्यादा कोरोनावायरस से मौतों का कारण बन रहा है ,इसीलिए 21 दिनों के भारत लॉक डाउन को हमें हर हालत में सफल बनाने का काम पूर्ण मनोयोग से कर सरकार को कोरोना विनाशाय सदिच्छा हेतु सफल बनाना है ।ज्योति बाबा ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय योगी जी ने लाखों बहनों व बच्चों को कैंसर से बचाने के लिए पान मसाला ,तंबाकू पर प्रतिबंध लगाकर स्वर्णिम काम किया है और जिस प्रकार से मुख्यमंत्री योगी जी  करोना के विरुद्ध अपनी दिव्य क्षमता से काम कर रहे हैं वह उत्तर प्रदेश के जन जन को प्रोत्साहित कर रहा है नशा मुक्त अभियान के ज्योति बाबा ने कोरोनावायरस से बचने हेतु शासन व प्रशासन की नीतियों का पालन कर देश सेवा करने हेतु शपथ भी दिलाई ।अंत में देश की आजादी के समस्त क्रांतिवीर को नमन करते हुए जन विहीन रैली के द्वारा देश की जनता के नाम ज्योति बाबा ने संदेश दिया ,कि प्रधान सेवक ने हमारे जीवन को बचाने के लिए जो कड़ा फैसला लिया है उसे हम पूरा करने के लिए हर पल संकल्पित रहे।सोशल डिस्टेंसिंग नीति के तहत उपस्थित रैली आयोजक राकेश चौरसिया ,रवि शुक्ला ,अजीत खोटे ,मुन्ना चौरसिया, महंत राम अवतार दास थे ।