जमीअत उलमा कानपुर ने किटें वितरित कीं


कानपुर :- जमीअत उलमा कानपुर के ज़ेरे एहतिमाम क़ाज़ी ए शहर कानपुर मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसाम क़ासमी अध्यक्ष जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आज जामा मस्जिद अशरफाबाद में मक्कू शहीद का भट्टा, पुरानी चुंगी, अशरफाबाद, लालकुर्ती, गज्जूपुरवा, शिवकटरा, रामादेवी, ईस्टर्न लाइन, यू.पी.कम्पाउण्ड से बड़ी संख्या में आये ग़रीबों को आवश्यक सामग्री पर आधारित किटें वितरित कीं। इसमें 10  चीज़ें 5 किलो आटा, 3 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो शकर, 1 किलो नमक, 500 ग्राम तेल, आलू 1 किलो, प्याज़ 500 ग्राम, हल्दी, चाय की पत्ती 100-100 ग्राम कुल 13  किलो 200 ग्राम की एक किट है जो एक फैमिली के लिये एक सप्ताह के लिये ज़रूरी सामान है। मौलाना उसामा क़ासमी ने कहा कि संक्रामक रोग कोरोन वायरस के कारण पूरे देश में 21 दिन का लाक डाउन है जिसकी वजह से हज़ारों मज़दूर जो रोज़ कमाकर खाने वाले थे आज भुकमरी की कगार पर हैं ऐसे में जमीअत उलमा रोज़ाना सैंकड़ों लोगों की मदद कर रही है, मुसाफिरों को खाना खिला रही है और अपनी कोशिश भर राहत पहुंचाने के काम में लगी हुई है। मौलाना उसामा ने मज़दूरों से कहा कि यह वक़्त सभी के लिये इम्तिहान का है इसलिये सब्र से काम लें, ज़्याद से ज़्यादा घरों में रहें। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा इसलिये मालदार हज़रात ज़रूरतमंदों की मदद के काम में लगे लोगों से सम्पर्क करके उन्हें अपनी मदद दे दें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा मुस्तहिक़ीन(पात्र लोगों़) की मदद की जा सके।