हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर ड्रोन से पल-पल की निगरानी रखी जा रही है


कानपुर।। कानपुर नगर में चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन 24 घंटे लगातार मुस्तैदी से तैनात होकर निगरानी रख रही है तो वहीं आसमान से ड्रोन भी पल-पल की चप्पे-चप्पे पर प्रतिदिन निगरानी रखते हुए देखा जा रहा है। आईआईटी की पहल पर लगातार कोविड-19 से लड़ने के लिए और ऐसे हॉटस्पॉट क्षेत्रों बेकनगंज ,चमनगंज पर यह ड्रोन जिनमें बेकन गंज एरिया चमनगंज इत्यादि एरियो का बड़ा ही गहनता से निरीक्षण किया जा रहा है ।इसी कड़ी में शनिवार को शहर के बेकनगंज थाना क्षेत्र जोकि हॉटस्पॉट इलाका है वहां ड्रोन के द्वारा पूरे इलाके की निगरानी रखी जा रही है जिसकी मॉनिटरिंग के लिए प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद है ड्रोन का मकसद यह है कि इन हॉटस्पॉट इलाकों से कोई भी व्यक्ति ना ही अपने छतों पर जा सके और ना ही वह सड़कों पर निकल सके। मुस्तैदी से प्रशासन की टीम और ड्रोन के द्वारा उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है जिससे कोई भी यदि अराजकता फैला हुआ दिखाई दे तो उन तस्वीरों के आधार पर कड़ी कार्रवाई भी की जा सके।