कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान सपा के पूर्व प्रदेश सचिव वीरेन्द्र त्रिपाठी ने भौति बाईपास,नौबस्ता बाईपास,रामादेवी चौराहा,टाटमिल चौराहा पर राहगीरों,मुसाफिरों,जरूरतमन्दो को दर्शनपुरवा ,जवाहर नगर ,पी रोड में दिहाड़ी मजदूरों,रिक्शा चालकों व गरीबों को खाने के समान वितरण किया।इस दौरान वीरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जैसे ही हमलोग को आदेश किया वैसे ही हमलोंग ने खाने की सामग्री खरीदी और बटाने के लिये निकल पड़े क्योंकि इस समय ज्यादा तर लोंग कही चौरहे पर तो कही बस्तियों में कुछ न कुछ बाट रहे है,तो हमे लगा कि क्यों न हमलोंग हाईवे पर चलकर कुछ खाने की सामग्री बॉटनी शुरू कर दी और जितना हो सकेगा आगे भी बाटते रहंगे और नगरवासियों से अपील भी करता हु की ज्यादातर लोंग घर पर ही रहे।और हर 15 मिनट में हाथ धोते रहे।अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे।और सभी लोंगो को मिलकर इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद करनी चहिये क्योंकि हम हिन्दुस्तानी है।
हम सबको मिलकर इस कोरोना को भगाना है-वीरेन्द्र त्रिपाठी