हाटस्पाट इलाकों मे समस्याओं का हो हल : मोहम्मदी यूथ ग्रुप




 

कानपुर 18 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता मे एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई जिसमें हाटस्पाट इलाकों में लोगो की परेशानियों व रमज़ानुल मुबारक माह में अफ्तार से पहले शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक किराना की फुटकर दुकानों व चिकित्सा से जुड़ी सुविधाओं में छूट देने की मांग  सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कानपुर नगर के जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी जी से की व मांग पत्र ई-मेल के माध्यम से सेंड किया।

 

इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि मोहम्मदी यूथ ग्रुप राष्ट्र के प्रति समर्पित सामाजिक व धार्मिक संस्था है जो 22 मार्च से जनता कर्फ्यू व लाकडाउन में कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार गरीब मज़दूर बेसहारो को राशन भोजन वितरण कर रहा है कानपुर के हाटस्पाट इलाकों में भूखे गरीब-मज़दूरों बेसहारो को भोजन नही मिल पा रहा है वो भूख से बेहाल है मेडिकल स्टोर भी उन इलाको में बंद होने से मरीज़ व जो बीमार हो रहे है वह परेशान है होम डिलीवरी करने वालों को भी उन इलाको में जाने नही दिया जा रहा है बैंकों और एटीएम से पैसा निकालने में उनको दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए कानपुर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया जो कदम सराहनीय व हम सबकी भलाई के लिये है लेकिन इतनी सख्ती की वज़ह से भूखे गरीबों को भोजन पूरी तरह नही पहुंच पा रहा है, मेडिकल से जुड़ी सुविधा न मिलने से हाटस्पाट इलाकों मे मरीज़ो की तादात मे इज़ाफ़ा हो रहा है, होम डिलीवरी का फायदा भी उन्हें ठीक से नही मिल रहा है। 

 

25 या 26 अप्रैल से रमज़ानुल मुबारक का पवित्र महीना शुरु होने वाला है जिसमें सहरी-अफ्तार मे परेशानी ज़्यादा होगी अफ्तार से पहले शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक किराना की फुटकर दुकानों, मेडिकल स्टोरो, चिकित्सकों के क्लीनिक को नियमानुसार सोशल डिसटेंसिंग का पूरी तरह पालन करने की सख्त हिदायत के साथ खुले जिससें रोज़दारो को कुछ राहत मिलेगी। वक्ताओं ने हाटस्पाट इलाकों में भोजन वितरण कर रही सामाजिक/धार्मिक संस्थाओं को जाने की अनुमति व रमज़ान के महीने में 2 घंटे की छूट ज़रुरी चीज़ो को खरीदने के लिये व चिकित्सा से जुड़ी सभी सुविधा देने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री व कानपुर नगर के जिलाधिकारी से की व उसी से सम्बंधित पत्र ई-मेल के माध्यम से सेंड किया।

 

मीटिंग मे इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आसिफ खान, हाजी गौस रब्बानी, इरफान अशरफी, बब्लू खान, शमशुद्दीन खान, मोहम्मद वसीम, परवेज़ आलम, मोहम्मद मुबश्शीर, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शारिफ, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।