गुनाहों और नाफरमानियों की वजह से आती है बीमारियां: मौलाना हाशिम अशरफी

 कानपुर, अल्लाह तआला अपने बंदों पर मां-बाप से ज्यादा मेहरबान है बीमारियां और  वबाएं हकीकत में लोगों के गुनाहों और नाफरमानीओ की वजह से आती हैं कोरोना  वायरस भारत समेत लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है इसलिए हमें चाहिए कि 9 अप्रैल (शबे बरात) की बरकत वाली मुकद्दस रात को अल्लाह की बारगाह में रोकर गुनाहों से तौबा करें इस से हिफाजत के लिए तौबा अस्तगफार, तिलावत और खूब खूब दुआ करें और अपने घरों में पाबंदी से नमाज अदा करें लॉक डाउन पर अमल करें और सरकार के निर्देशों का पालन करें इन खयालात का इजहार ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गदियाना ने किया उन्होंने तमाम मुस्लिम  देशों के प्रमुखों प्रमुखों से अपील की है कि वह मदीना शरीफ पैग़ंबरे इस्लाम सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम की बारगाह में हाजिरी दे और उन्होंने गुनाहों के जरिए अपनी जानो पर जो जुल्म किया है हुजूर से उसकी माफी मांगे और हुजूर के सदके रो-रो कर दुआ करें इंशा अल्लाह इस अज़ाब से निजात हासिल होगी स्पष्ट हो कि यहूदी, मुस्लिम, गैर मुस्लिम देशों समेत पूरी दुनिया के प्रमुखों को चाहिए कि उनकी जनता , गलत नीतियों, गलत पॉलिसी , बे जा टैक्स, जबरी कानून, सरकारी दबाव से परेशान हैं वह लोग उसकी इस्लाह करें और उनकी तरफ से जो भी कमी हो उसको दूर करें बहुत सी जगहों पर जनता हुकूमत की ना अहली की वजह से भुखमरी का शिकार है गरीब जनता हुकूमत का कर्जा और सूद अदा न कर पाने की वजह से फांसी पर लटक जाती है प्रमुखों इन गलतियों को दूर करें जनता को खुश रखें जनता की खिदमत में अल्लाह की रजा है और अल्लाह की रजा से हर बीमारी का खात्मा है