घरों की सफाई के साथ इफ्तार पार्टी से करें परहेज़ -मौलाना मो.हाशिम अशरफी

  • लाक डाउन की वजह से तीनों किस्म के रोजों की हासिल होगी नेमत


 

 कानपुर, रमजान के रोज़े रखना हर आक़िल,बालिग़,मुसलमान मर्द औरत पर फ़र्ज़ है कुरान में है कि ऐ ईमान वालो तुम पर रमजान के रोज़े फ़र्ज़ कर दिए गए ताकि तुम गुनाहों से बचो हदीस में है कि जिस ने अल्लाह के लिए रमज़ान के रोज़े रखे उस के तमाम अगले पिछले गुनाह माफ़ कर दिए जायेंगे इस्लाम में इबादत की नियत से सुबह सादिक से गुरूब आफताब(सूरज डूबने) तक खाने पीने से रुकने को रोज़ा कहा जाता है रोज़ा के तीन दर्जे हैं एक आम लोगों का रोज़ा कि खाने पीने और जिमा (जिन्सी ताल्लुक़ात)से रुकना दूसरा खास का रोज़ा आँख,कान,हाथ,पैर,ज़बान व् शरीर के दुसरे अंग को गुनाह से बचाए रखना,तीसरा खासुल खवास का रोज़ा कि अपने आप को तमाम दुनयावी कामों से जुदा करके सिर्फ अल्लाह की जानिब लौ लगाये रहना इत्तफाक ऐसा है कि इस साल हमें तीनों किस्म के रोज़े रखने का मौक़ा मिल रहा है कि हम बाहर नहीं निकलेंगे तो हमारे शरीर के अंग गुनाह से महफूज़ रहेंगे घर में रहने की वजह से दुनयावी कामों की फ़िक्र से आज़ाद होकर पूरी तवज्जोह के साथ अल्लाह की तरफ़ लौ लगाये रहेंगे | उक्त विचारों को आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल की जानिब से आयोजित एक मीटिंग में काउन्सिल के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने व्यक्त किये इस अवसर पर मौलाना मो.हाशिम अशरफी समेत उलमा-ए-किराम ने एकजुट होकर अपील करते हुए कहा कि  तरावीह सुन्नते मोअक्किदा है और उसकी जमाअत सुन्नते किफाया है कि मोहल्ले के सब लोगों ने छोड़ दी तो सब ने बुरा किया अगर कुछ लोगों ने पढ़ ली तो बाकी लोग अपने घरों में पढ़ सकते हैं लाक डाउन जारी रहने तक सिर्फ पांच लोग ही मस्जिद में जमाअत के साथ तरावीह पढ़ेंगे बाकी लोग अपने घरों में पढ़ें अगर जमाअत मुमकिन न हो तो तनहा तनहा पढ़ें जो लोग तरावीह में पूरा कुरान न सुन सके हों उन को चाहिए सोशल डिस्टेन्स के साथ सूरेह तरावीह पढ़ने के बाद देख कर कुरान पढ़ने वाले से रमजान में कम से कम एक बार पूरा कुरान सुनें ,तौबा व् इस्तिग्फार खूब करें,गरीब पड़ोसियों, रिश्तेदारों का खास ख्याल रखें उनकी हर मुमकिन मदद करें,इफ्तार पार्टी न करें बल्कि उस रक़म से गरीबों के राशन और रोजेदारों की सेहरी व इफ्तारी का इन्तिज़ाम करें रमजान की आमद के अवसर पर उसके इस्तिक्बाल की नियत से तकिया ,बिस्तर समेत घर के कोने कोने की सफाई करें इस से सवाब भी मिलेगा और कोरोना,मलेरिया,डेंगू से बचाव भी होगा।।