घाटमपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, अधिवक्ता समेत दो की मौत

- बाइक में टक्कर लगने के बाद डीसीएम में लगी आग, मौसेरे भाई हैं मृतक
- सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने डीसीएम में लगी आग पर पाया काबू

कानपुर । घाटमपुर थानाक्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें अधिवक्ता समेत दो लोगों की मौत हो गयी। अधिवक्ता मौसेरे भाई के साथ बाइक से जा रहा था और मूसानगर रोड पर एक डीसीएम से टक्कर हो गयी। डीसीएम ने दोनों को कुचल दिया और बाइक से टक्कर लगने पर डीसीएम में आग लग गयी। हादसा देख डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया और सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

घाटमपुर कस्बा के रहने वाले रेउना निवासी असलम का 32 वर्षीय बेटा आरिफ उर्फ राजू पेशे से अधिवक्ता था और स्थानीय कचहरी में प्रैक्टिस करता था। उसके साथ उनका मौसेरा भाई गांव का ही 22 वर्षीय गुजवेज रहता था और मुंशी का काम करता था। रविवार बाइक में सवार होकर अधिवक्ता रहीश के साथ घाटमपुर जा रहा था। राहा मोड़ के समीप ढाबा के सामने पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही डीडीएम ने बाइक में टक्कर मारने के बाद सड़क पर गिरे दोनों युवकों को रौंद दिया। हादसे के बाद डीसीएम व बाइक में आग लग गई। हादसा देखकर दौड़े स्थानीय लोगों ने किसी तरह बुरी तरह से घायल दोनों युवकों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस व फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने डीसीएम की आग पर काबू पाया। इससे पहले डीसीएम में सवार चालक व अन्य युवक फरार हो गए।

अधिवक्ता की रास्ते में तो मुंशी की अस्पताल में हुई मौत
सीएचसी में दोनों की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज से संबद्ध हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि एंबुलेंस से हैलट ले जाने के दौरान आरिफ की रास्ते में और गुलवेज की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। दोनों मौसेरे भाई थे और गुलवेज भाई आरिफ के साथ मुंशी का काम करता था। बताया कि फरार डीसीएम चालक की तलाश की जा रही है और परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।