गरीब झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को राशन वितरण किया

 कानपुर, कोविड- 19 की महामारी के चलते हमारे देश में लॉकडान चल रहा है ऐसी त्रासदी की स्थिति में हमारी संस्था आशा वेलफेयर सोसाइटीे तथा फरिश्ते से जुडी संस्थाएं श्री साईं नैना फाउन्डेशनए खुशबू वेलफेयर सोसाइटी  गरीबों की बस्तियों तथा जुग्गी झोपड़ियों में जा जाकर उन्हें भोजन तथा राशन आटा, चावल, दाल, नमक, तेल आदि  देकर उन्हें खुशियाँ प्रदान कर उनका पेट भर रही है और आगे भी उनकी सहायता करती रहेगी 

हमारी संस्था ने आज कर्बला रावतपुर गाँव, अम्बेडकर पुरम आवास विकास आदि जगहों पर बनी जुग्गी झोपडियों में जाकर राशन आटा,चावल,दाल,नमक,साबुन, मसाले तेल आदि  वितरित किया तथा इसी के साथ फ्रूटी,मैगी,बिस्किट,म्युनेस इत्यादि बच्चों को देकर उनके चेहरे पर खुशियाँ बिखेरी इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका  सचिव मिनी सक्सेना,मीनू शर्मा,पूनम शर्मा,सुमन शर्मा, दीप्ती शर्मा श्री साईं नैना फाउन्डेशन), दीप्ती दुबे, चंद्रलता, मिश्रा, स्नेहलता शुक्ला, सौरभ सोनकर, ज्योति तिवारी, मो0अनीष, मो0 इरशाद खान व संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।