गरीब बस्तियों में भोजन की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक

कानपुर, मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की एक बैठक साकेत नगर में आयोजित हुई बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते नगर में सड़क किनारे तथा बस्तियों में रह रहे निवासियों के लिए उपयुक्त भोजन पहुंचाने तथा सूखा राशन किन-किन बस्तियों में कितना पहुंचना है इसके लिए पदाधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए संभावित आगामी दिनों में बढ़ने वाले लॉक डाउन रहने तक खाद्य सामग्री तथा सैनिटाइज कराने की व्यवस्था पर वार्ता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जब से लॉक डाउन प्रारंभ हुआ है ट्रस्ट के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को निरंतर भोजन पहुंचाया जा रहा है ट्रस्ट के पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइज कर रहे हैं जो निरंतर जारी रहेगा अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट के द्वारा कानपुर जिलाधिकारी को 51 हजार की चेक भेंट की जाएगी बैठक में मौजूद संजीव कुमार अमित गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष मंजू देवी एकता वर्मा स्वाती मिश्रा ने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अनेक विषयों पर चर्चा की