- भारत विकास परिषद व भाजपा जिला महामंत्री ने किया जागरूक।
कोतवाल को सेनिटाइजर बांटते भारत विकास परिषद के पदाधिकारी
समधन में ईओ व कर्मियों को सम्मानित करते भाजपा नेता गौरव दुबे।
गुरसहायगंज (कन्नौज)। गुरुवार को भारत विकास परिषद की नगर विकास रत्न डाक्टर सुधीर दीक्षित के नेतृत्व में पदाधिकारी ललित मोहन सिंह, गगन मनीष, अतुल भारती, राजेश गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता आदि ने नगर की बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों व बाहर लाइनों में लगे लोगों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये।
जिसके बाद नगर में लाक डाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मियों को भी टीम ने मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये। इस दौरान टीम ने बैंकों के बाहर खडे उपभोक्ताओं व राहगीरों को कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के लिये जागरूक भी किया। इसी प्रकार नगर पंचायत समधन में भाजपा जिला महामंत्री गौरव दुबे के नेतृत्व में सैनिटाइजर व मास्क, गमछा से अधिशाषी अधिकारी वीरेंद्र कुमार कनौजिया, वरिष्ठ लिपिक सुरेश चंद शाक्य, दीपक श्रीवास्तव, सफाई नायक नरेश कुमार सहित कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान दीपू शर्मा, अंकित गुप्ता, प्रशांत पाठक, अताउर्रहमान आदि मौजूद रहे