गलियों की जगह खुद की गाड़ी सेनेटाइज कर रहे सफाई कर्मी

कानपुर । कोरोना जैसी महामारी से एक तरफ हमारा देश लड़ रहा है जिसको लेकर शहर में जगह-जगह सेनेटाइज करने का काम शुरू किया गया। इसी कड़ी में कल्यानपुर में गलियों में सेनेटाइज करने आया सफाई कर्मचारी गलियों नही बल्कि खुद की बाइक सेनेटाइज करके निकल जाता है।
पूरे देश मे हर प्रदेश सरकार अपने स्तर पर कोरोना बीमारी से बचने के हर सम्भव प्रयास कर रही है। जिस तरह लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे एक भयावय स्थिति बनती जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ कानपुर नगर का जिला प्रसाशन भी इसको लेकर गंभीर है। जनपद में सभी जगह सेनेटाइज करने का कार्य जारी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक इस बीमारी से बचने के लिए साफ सफाई बहुत जरूरी है जिसको लेकर गली मोहल्लों में सेनेटाइज करने का कार्य जारी है।
लगातार देश के प्रधानमंत्री कोरोना से लड़ाई लड़ रहे कोरोना वारियर्स के लिए अपने सम्बोधन में बोलते आ रहे है। इसी कड़ी में एक ओर कल्यानपुर में सेनेटाइज करने आया सफाई कर्मचारी गली को सेनेटाइज करने की जगह अपनी मोटरसाइकिल को सेनेटाइज करते दिख रहा है। सोचने की बात है कि इस आपदा भी यह सफाई कर्मी इतना लापरवाह कैसे हो सकता है।